mainमध्य प्रदेश

MP में इंदौर, उज्जैन, धार समेत 5 जिलों को जोड़कर बनेगा ‘महानगर’, 29 तहसीलों के 1700 से ज्यादा गांव भी होंगें शामिल, मिलेगा लाभ

Indore Metropolitan Region: MP के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की इंदौर महानगर क्षेत्र (आई. एम. आर.) का गठन किया गया है। इसने पांच जिलों की 29 तहसीलों के 1756 गांवों को कवर करते हुए 9336 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र को जोड़ा जायगा। योजना पर अंतिम विचार-विमर्श शनिवार को होने जा रहा है, जिसमें सांसद, महापौर, विधायक और कलेक्टर शामिल होंगे।

अधिक जानकारी के लिए बता दे की प्रस्तुति के बाद अपने सुझाव देंगे, जिसके बाद योजना पर अंतिम मुहर लगाकर राजपत्र अधिसूचना जारी की जाएगी।

महानगर क्षेत्र में ये 5 जिलें होंगें शामिल
इंदौर, उज्जैन, धार, देवास और शाजापुर को 2051 तक इंदौर महानगर क्षेत्र (आईएमआर) के हिस्से के रूप में नियोजित किया जा रहा है। क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों को मजबूत करने के लिए दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे को भी शामिल किया गया है।

योजना में सोनकच्छ को भी शामिल किया गया है ताकि भोपाल के महानगरीय क्षेत्र को भी इंदौर की योजना से जोड़ा जा सके।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी योजना देखी थी, जिसके बाद अब क्षेत्र में आने वाले जन प्रतिनिधियों के सामने एक प्रस्तुति दी जा रही है। शनिवार को रात 11 बजे इंदौर कलेक्टोरेट में एक बड़ी बैठक बुलाई गई है, जिसमें पांच जिलों के कलेक्टर, चार सांसद, तीन महापौर और 20 विधायक शामिल होंगे।

प्रेजेंटेशन में, यह बताया जाएगा कि किन क्षेत्रों को लिया जा रहा है, किन जिलों और तहसील-वार जानकारी को आगे रखा जाएगा। इसके माध्यम से, यह समझाने का प्रयास किया जाएगा कि योजना में सुझाव कितने उपयोगी हैं, जिन पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

शनिवार को इनडोर में होगी बैठक
शनिवार को इंदौर महानगर क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित की गई है जिसमें योजना की प्रस्तुति दी जाएगी और उनके सुझाव लिए जाएंगे।

इस क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र के विकास पर बहुत ध्यान दिया गया है, जिसके कारण दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारा जोड़ा गया है। बदनावर में पीएम मित्र पार्क के साथ धार में पीथमपुर, देवास, मक्सी के औद्योगिक क्षेत्रों को भी शामिल किया गया है।

आपस में बढ़ेगी कनेक्टिविटीः

इंदौर को आधार बनाया गया था, क्योंकि यहाँ का हवाई अड्डा सबसे बड़ा है। उज्जैन और धार में केवल हवाई पट्टियाँ हैं। इंदौर, उज्जैन, मक्सी और नागदा प्रमुख रेलवे जंक्शन हैं, जबकि सड़क मार्गों के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग और एमपीआरडीसी सड़कें हैं। इनकी कनेक्टिवटी से आमजन को बड़ा लाभ पहुंचेगा।

IMR का खाका तैयार

29 तहसील
1756 गांव
9336 वर्ग किमी एरिया

Back to top button