mainदेश-विदेश

IND vs AUS Playing 11: आज दुबई में खेला जायगा चैंपियन ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल, ये होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11, भारतीय टीम में हो सकता है ये बड़ा बदलाव?

IND vs AUS Playing 11: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच दुबई में चैम्पियन ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल दुबई में खेला जायगा। बता दे की इस बार भारतीय टीम लाजवाब प्रदर्शन कर रही है और अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है। वहीँ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अभी तक एक मैच जीता है। अभी दो मैच उन्होंने बिना किसी नतीजे के रहे है।

वरुण चक्रवर्ती को मिल सकता है मौका
बता दे की भारतीय टीम में आज वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है। वहीँ सिमर की बात करें तो हर्षित राणा को भी खिलाया जा सकता है। ऐसे में भारतीय कप्तान के सामने दुविधा ये है की बाहर किसे किया जाए। क्योकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में चार स्पिनर को उतारने को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं।

वैसे भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए मुकाबले में चार स्पिनर को उतारा था जो यह सही फैसला रहा क्योंकि वरुण चक्रवर्ती की अगुआई में स्पिनरों पूरी न्यूजीलैंड टीम को सस्ते में निपटा दिया और 9 विकेट झटके।

रोहित शर्मा कर सकते है फिर कोई बदलाव
अधिक जानकारी के लिए बता दे की वरुण ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट झटके। यह चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू मुकाबले में किसी भारतीय गेंदबाज का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था।

भारत को 4 मार्च मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में ही खेलना है। इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि भारत फिर चार स्पिनरों के साथ उतरेगा या नहीं।

रोहित ने मैच से पहले यह नहीं बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में वह चार स्पिनरों को लेकर उतरेंगे या नहीं, लेकिन कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती के शानदार प्रदर्शन के बाद यह लुभावना विकल्प लग रहा है।

वहीँ दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम भी लाजवब फॉर्म में चल रही है। ऑस्ट्रेलिया टीम में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे बड़े खिलाडी ना होने के बावजूद भी टीम का संतुलन सही दिखाई दे रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप चरण के पहले मैच में इंग्लैंड को हराया था। ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच में आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया था। वहीँ ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।

सेमीफाइनल मुकाबले के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11 यहां देखें
भारतः
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।

ऑस्ट्रेलियाः जैक फ्रेजर मैकर्गक, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जैम्पा, स्पेंसर जॉनसन

Back to top button