कारोबार

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक महिलाएं को दे रहा है होम लोन पर छूट,जाने 30 लाख के होम लोन पर कितनी बनेगी ईएमआई

SBI bank HOME LOAN : होम लोन आजकल आम बात हो चुकी है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को होम लोन की सर्विस दे रहा है देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक होम लोन बहुत ही कम ब्याज पर दे रहा है रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रेपो रेट में कटौती के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने होम लोन की ब्याज दरों को कम किया है। घर बनाने का सपना देख रहे लोगो के लिए यह सुनहरा मौका है ।

आजकल होम लोन लेना एक आम बात हो चुकी है। इस समय प्रापर्टी के दाम में इतनी बढ़ोतरी हो चुकी है कि इतना पैसा जोड़ पाना मुश्किल है कि प्रॉपर्टी खरीद सके और घर का निर्माण बिना किसी लोन के कर ले अपना घर का सपना पूरा करना हो तो होम लोन ही एक मात्र विकल्प है जिससे हम अपनी इच्छाओं को पूरी कर सकते है होने लोन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि होम लोन लंबे समय के लिए लिया जाता है।

होम लोन लेने के लिए सबसे पहले बैंक या एनबीएफसी कंपनी को चुना जाता है। सबसे पहले ग्राहक को यह जान लेना बहुत आवश्यक है किस बैंक से होम लोन सस्ते ब्याज पर मिल सकता है। आजकल सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक होम लोन को बहुत ही जल्दी ग्राहक के खाते में राशि जमा कर देते है। मार्केट में इस समय अनेक एनबीएफसी कंपनी भी होम लोन की सेवा दे रही है हम आपको बता दे कि बैंक और एनबीएफसी कंपनी में ब्याज की दर में कुछ फर्क होता है ।

एनबीएफसी कंपनी का ब्याज बैंक से ज्यादा होता है। होम लोन का प्लान बनाने से पहले यह जान ले कि किस बैंक में होम लोन पर ब्याज दर कम लगती है आज हम आपको देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की होम लोन की ब्याज दर के बारे में बताने जा रहे है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को काफी सस्ती दरों पर होम लोन की सेवा दे रहा है। इस समय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8.25% से लेकर 9.70% तक होम लोन अपने ग्राहकों को दे रहा है हम आपको बता दे कि होम लोन की ब्याज दर व्यक्ति के सिबिल स्कोर पर आधारित होती है जितना सिबिल स्कोर अच्छा होगा उतना ब्याज कम लगता है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की होम लोन पर ब्याज दर

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में होम लोन की ब्याज दर व्यक्ति के सिबिल स्कोर और लोन की राशि पर निर्धारित होती है ।30 लाख से अधिक लोन पर यदि व्यक्ति का सिबिल स्कोर 800 से अधिक है तो होम लोन की ब्याज दर 8.25% है और सिबिल स्कोर 750 से अधिक होने पर 8.40% ब्याज पर होम लोन मिल सकता है,सिबिल स्कोर 700 से 749 पर होम लोन की ब्याज दर 8.75% होती है और 600 से लेकर 699 के बीच सिबिल स्कोर होने पर होम लोन की ब्याज दर 9.80% है।

20 लाख से अधिक ओर 30 लाख से कम पर ब्याज

जैसा कि आपको पता है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में होम लोन की ब्याज दर व्यक्ति के सिबिल स्कोर और लोन की राशि पर निर्भर करती है 20 लाख से अधिक लोन राशि पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ब्याज दर 8.30% से शुरू होती है।

यह ब्याज दर भी व्यक्ति के सिबिल स्कोर पर निर्भर करती है।750 और इससे अधिक सिबिल स्कोर पर होम लोन की ब्याज दर 8.30% है और 700 से 749 तक के सिबिल स्कोर पर 8.75 फीसदी ब्याज दर ग्राहकों को होम लोन मिलता है ।यदि व्यक्ति का सिबिल स्कोर 600 से 699 है तो 9.85 फीसदी पर होम मिलता है।

20 होम लोन पर मासिक किस्त

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से होम लेना बहुत ही आसान है और बैंक इस समय कम ब्याज पर होम लोन दे रहा है होम लोन पर ब्याज की दर व्यक्ति के सिबिल स्कोर पर निर्भर करती है रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कटौती के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने होम लोन पर ब्याज दर को कम किया है। पंजाब नेशनल बैंक ने अब ग्राहकों को कम ब्याज दर पर होम लोन देने का फैसला लिया है।

20 लाख के होम लोन लेने पर कितना ब्याज ओर ईएमआई भरनी पड़ेगी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इस समय 8.25% ब्याज पर होम लोन दे रहा है आज हम आपको बताने जा रहे है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 20 लाख के होम लोन लेने पर हर महीने कितनी किस्त जमा करनी होगी ।

यदि आप 20 लाख का होम लोन 20 साल के लिए लिया जाता है तो आपको 17041 रुपए हर महीने ईएमआई के रूप में जमा करवानी होगी । 20 साल में 240 किस्तो में कुल 4089915 भुगतान करना होगा। इस दौरान आपको 2089915 रुपए ब्याज के रूप में भुगतान करना होगा।ध्यान रहे की यह ईएमआई आपके सिबिल स्कोर के अनुसार कम ज्यादा हो सकती है। इसके अलावा होम लोन फ्लोटिंग रेट (रेपो रेट) पर निर्भर करती है यदि रेपो रेट में वृद्धि होती है तो होम लोन की ईएमआई राशि या ईएमआई की किस्तों में बदलाव हो सकता है ।ज्यादातर लोगों की बैंकों में शिकायत होती है कि हमने होम लोन 20 साल के लिया था पर हमारा किस्त का समय बढ़ गया है। ऐसे में बैंक आपको ईएमआई की राशि बढ़ाने की अपेक्षा ईएमआई भुगतान के समय में बढ़ोतरी कर सकता है। ग्राहकों को यह जान लेना आवश्यक है कि होम लोन पर ब्याज रेपो रेट बढ़ोतरी होने के कारण ईएमआई का समय बढ़ सकता है इसके अलावा यदि रेपो रेट कम होने पर होम लोन पर लगने वाले ब्याज में फायदा हो सकता है।

30 लाख तक के होम लोन पर ईएमआई

यदि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 30 लाख का होम लोन लेने जा रहे है तो आपको बता दे की इसके लिए आपको 20 साल के लिए हर माह 25561 की ईएमआई भरनी होगी। इस दौरान आपको कुल 6134872 रुपए भरना होगा। होम लोन पर आपको 3134872 ब्याज भुगतान करना होगा।

30 लाख का होम लोन 30 साल तक

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से अधिकतम 30 साल के लिए होम लोन ले सकते है 30 लाख का होम लोन 30 साल के लिए लेते हैं तो आपको हर महीने 22538 किस्त भरनी होगी। लोन अवधि के दौरान आपको 5113679 रुपए ब्याज के रूप में जमा करवाने होगे और कुल 8113679 रुपए 30 साल में जमा करनी होगी।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रेपो रेट में कमी के बाद पंजाब नेशनल बैंक से 20 लाख के होम लोन पर कितनी बनेंगी ई एम आई,जानिए

LPG cylinder price hike: LPG गैस की कीमतों में हुआ बदलाव, जानिए अब कितने में मिलेगा गैस सिलेंडर

Related Articles

Back to top button