कारोबार

Vietjet airline: 11 रुपये में विदेश यात्रा करने का मौका, वियतजेट एयरलाइन ने दिया तगड़ा ऑफर

Vietjet airline offer: विदेश यात्रा करने वाले लोगों के लिए यह बड़ी खबर हैं। विदेश यात्रा के लिए वियतजेट एयरलाइन ने भारतीयों के लिए विशेष आफर दिया हैं। Vietjet Airline द्वारा दिए गए आफर से भारतीय 11 रुपये में यात्रा कर सकते हैं। वियतजेट एयरलाइन ने यह आफर वियतनाम की यात्रा करने के लिए दिया गया हैं। किराए में केवल बेस फेयर शामिल है, और यात्रियों को टैक्स और अन्य शुल्क अलग से देने होंगे।

भारत के महानगरों से वियतजेट एयरलाइन की सीधी फ्लाइट होगी

वियतजेट एयरलाइन ने भारत के लोगों को वियतनाम की यात्रा के लिए प्रेरित करने के लिए यह आफर दिया गया हैं। वियतजेट एयरलाइन की फ्लाइट भारत के सभी महानगरों से उपलब्ध होगी। जहां से बुकिंग करके लोग सीधे वियतनाम की यात्रा कर सकेंगे।

वियतजेट एयरलाइन के अनुसार भारत के नई दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, कोच्चि, हैदराबाद और बेंगलुरु से वियतनाम के लिए सीधी फ्लाइट की सुविधा होगी। इसका डेस्टिनेशन हनोई, हो ची मिन्ह सिटी और दा नांग है।

ऐसे करेंगे टिकट की बुकिंग

वियतजेट एयरलाइन के अनुसार टिकट बुकिंग का काम शुरू हो चुका हैं। 11 रुपये में टिकट बुक करने का आफर हर शुक्रवार को उपलब्ध होगी। वियतजेट एयरलाइन का यह आफर 31 दिसंबर 2025 तक वैध रहेगा। हालांकि एयरलाइंस की तरफ से सीमित सीट दी गई हैं।

इसके लिए अधिक जानकारी के लिए यात्री Vietjet Air की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं। यह ऑफर 31 दिसंबर 2025 तक लागू रहेगा। हालांकि पब्लिक हॉलीडेज और पीक सीजन में यह ऑफर उपलब्ध नहीं होगा। टिकट की बुकिंग के लिए www.vietjetair.com वेबसाइट पर कर सकते हैं।

एयरलाइंस के अनुसार यात्रा कार्यक्रम में बदलाव किए जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए अतिरिक्त शुल्क देना होगा। अगर कोई यात्री यात्रा रद्द करता है, तो रिफंड शुल्क कटौती के साथ ट्रैवल वॉलेट में क्रेडिट होगा।इस नेटवर्क के तहत हर हफ्ते 78 उड़ानें संचालित की जाएंगी। Vietjet Airlines भारत से वियतनाम जाने वाले यात्रियों के लिए सबसे बड़े एयरलाइन नेटवर्क में से एक बनने की दिशा में तेजी से काम कर रही है।

Related Articles

Back to top button