mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

चैतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा निर्मित किए जाने वाले विरुपाक्ष महादेव मंदिर मुख्य प्रवेश द्वार का भूमि पूजन किया गया

रतलाम 26 फरवरी(इ खबर टुडे)। चैतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा 33 लाख रुपए की लागत से निर्मित किए जाने वाले बिलपांक विरुपाक्ष महादेव मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार निर्माण का भूमि पूजन महाशिवरात्रि के अवसर पर किया गया।

उक्त अवसर पर विधायक ग्रामीण मथुरालाल डामोर, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, जिला भाजपा प्रभारी प्रदीप पांडे, महापौर प्रहलाद पटेल, बजरंग पुरोहित, शैलेंद्र डागा, जनपद अध्यक्ष सुश्री साधना जायसवाल, एसडीएम विवेक सोनकर, जन अभियान परिषद जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर विधायक श्री डामोर, प्रदीप पांडे, प्रदीप उपाध्याय, महापौर श्री पटेल आदि वक्ताओं ने संबोधित किया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में चैतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा निर्मित कराए जाने वाले मुख्य प्रवेश द्वार कार्य की सराहना की,

उन्होंने कहा कि प्रवेश द्वार के अलावा कॉरिडोर निर्माण सहित अन्य जो भी कार्य आवश्यक होंगे वह भी शासन द्वारा किए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन श्री अशोक पाटीदार ने किया एवं आभार सरपंच विष्णु पाटीदार ने माना।

Related Articles

Back to top button