राजस्थान में खुलेंगे विकास के नए दरवाजे, 2000 करोड़ से बनेगा स्टेट हाईवे

State highway Rajasthan: राजस्थान में आने वाले दिनों में विकास के नए दरवाजे खोलने हेतु भजनलाल सरकार ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने के लिए नए स्टेट हाईवे का निर्माण किया जाएगा। दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों को सड़क तंत्र से जोड़ने के लिए सरकार की तरफ से लगभग एक हजार किलोमीटर लंबा स्टेट हाइवे का निर्माण किया जाएगा।
राजस्थान सरकार (Rajasthan goverment) की तरफ से इसके लिए 2000 हजार करोड़ की लागत आएगी। राजस्थान की उप मुख्यमंत्री (Depty CM Rajasthan) दिया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि राजस्थान के सड़क तंत्र को मजबूत किया जाए, ताकि एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने पर लोगों को राहत मिल सके।
राजस्थान में मजबूत सड़क तंत्र बनाने के लिए 1000 किलोमीटर के स्टेट हाईवे बनाए जाएगे। जो राजस्थान के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। स्टेट हाईवे के निर्माण के दौरान जहां दूर दराज के क्षेत्र के लोगों के समय की बजत होगी, वहीं उनको शुगम रास्ता भी मिल पाएगा।
स्टेट हाईवे के लिए दौरे पर रहेगा विश्व बैंक मिशन राजस्थान सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि स्टेट हाईवे के निर्माण के प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने के लिए विश्व बैंक (World bank) मिशन का राजस्थान का दौरा रहेगा। विश्व बैंक मिशन का यह दौरान 28 फरवरी से शुरू हो जाएगा और आठ मार्च तक रहेगा। उन्होंने बताया कि स्टेट हाईवे का निर्माण राजस्थान स्टेट हाईवे ऑथरिटी (Rajasthan state highway authority) द्वारा किया जाएगा। सरकार की योजना है कि तीन साल में इन स्टेट हाईवे के काम को पूरा कर लिया जाए।
बीकानेर के खाजूवाला तक बनेगी 13 किलोमीटर लंबी सड़क
मुख्य सचिव के अनुसार राजस्थान के बीकानेर के खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में 13 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने की योजना को मंजूरी दी हैं। इसमें मार्ग के निर्माण के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दी गई है। 13 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण पर लगभग 5.20 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा बीकानेर क्षेत्र की 20 जनवरी को आयोजित समीक्षा बैठक में इस सड़क की घोषणा कि गई थी. उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के निर्देशन में विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए मात्र 25 दिन में इस ग्रामीण सड़क की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी.