देश-विदेश

OYO hotel rules: ओयो कंपनी ने होटल बुकिंग के नियमों में किया बड़ा बदलाव, इन ग्राहकों की एंट्री पर लगा बेन

OYO hotel booking new rules: ओयो कंपनी ने होटल में रूम बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। ओयो होटल में ठहरने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। देश की ट्रैवल बुकिंग करने वाली प्रमुख कंपनी OYO ने अपने चेक-इन के नियमों मे बदलाव करते हुए नए नियम लागू किए हैं। नए नियमों के अनुसार अब ओयो के पार्टनर होटलों में अविवाहित जोड़ों के रूम बुक करने के नियम कड़े कर दिए गए हैं। समाचार एजेंसी PTI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी ने अविवाहित जोड़ों के लिए होटल में चेक-इन (check-in rules OYO) करने के नए नियमों की शुरुआत मेरठ शहर से की है। भविष्य में से पूरे देश में लागू किया जाएगा।

अविवाहित जोड़ो का ओयो होटल में किए जाने वाले स्वागत के नियम में हुआ बदलाव

ओयो कंपनी द्वारा होटल चेक इन के नियमों में किए गए बदलाव के अनुसार अब होटल में अविवाहित जोड़ों के स्वागत पर रोक लगा दी गई है। ओयो द्वारा नई चेक-इन नीति शुरू करने के बाद अब अविवाहित जोड़ों का चेक-इन करने पर किसी प्रकार का होटल में स्वागत नहीं किया जाएगा। इसके अलावा ओयो की संशोधित नीति के बाद अब अविवाहित जोड़ों को होटल में चेक-इन के दौरान अपने रिश्ते का वैध प्रमाण प्रस्तुत करना पड़ेगा। चेक-इन के दौरान अगर कोई अविवाहित जोड़ा रिश्ते का वेद प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने में असमर्थ रहता है, तो उसे होटल में रूम नहीं दिया जाएगा। कंपनी ने अपने ग्राहक ऑन द्वारा की जाने वाली ऑनलाइन बुकिंग में भी यह प्रणाली लागू की है।

अब होटल कर सकेंगे किसी अविवाहित जोड़े द्वारा की गई बुकिंग को रद्द

ओयो कंपनी ने होटल में अविवाहित जोड़ों के लिए रूम बुकिंग के नियम सख्त कर दिए हैं। ओयो ने रूम बुकिंग के नियमों में बदलाव के साथ-साथ अपने पार्टनर होटलों को स्थानीय सामाजिक संवेदनशीलता को देखते हुए अपने विवेक के आधार पर अविवाहित जोड़ों या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा चेक-इन के दौरान अपने रिश्ते का वैद्य प्रमाण पत्र दिखने में असमर्थता जताई जाती है, तो होटल को उस व्यक्ति की बुकिंग को अस्वीकार करने का अधिकार दिया है।

उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में ओयो होटल में रूम बुकिंग के लागू हुए नए नियम

OYO ने मेरठ शहर में अपने सभी पार्टनर होटलों को कंपनी द्वारा लागू किए गए नए नियमों को शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। ओयो कंपनी के नीति परिवर्तन से संबंधित कर्मचारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ओयो ने जमीनी स्तर पर मिली प्रतिक्रिया के आधार पर होटल बुकिंग के नियम में कई बड़े बदलाव किए हैं। कंपनी मेरठ के बाद आने वाले दिनों में देश के और कई बड़े शहरों में नए नियम लागू करने पर विचार कर रही है।

Back to top button