966 करोड़ की हेराफेरी में जूम डेवलपर्स का मालिक गिरफ्तार
इंदौर,03 मई (इ खबरटुडे)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बैंकों से 966 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी में जूम डेवलपर्स के मालिक विजय चौधरी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक धोखाधड़ी पांच बैंकों के जरिए की गई है। यह पूरा घोटाला 2650 करोड़ रुपए का है, जिसमें बैंकों के 966 करोड़ रुपए भी शामिल हैं।
विजय चौधरी मूलरूप से इंदौर का रहने वाला है। घोटाले से मिले पैसों से उसने विदेशों में करीब 40 कंपनियां खोलीं। इसके लिए उसने पैसे विदेश भेजने के लिए मनी लांड्रिंग का रास्ता अपनाया। 966 करोड़ का यह घोटाला 25 बैंकों के जरिए किया गया। विजय चौधरी ने विदेशों में जो कंपनियां खोली थी उसमें 15 अमेरिका में, 3 कंपनियां यूनाटेड किंगडम में, 3 स्विटजरलैंड, 7 सिंगापुर, 2 चीन, 2 जिबांबे और 9 यूएई में खुली हैं।