June 26, 2024

मध्य प्रदेश में सोमवार को मिले 8998 नए मरीज, 40 की मौत

भोपाल,13 अप्रैल (इ खबरटुडे)। मध्‍य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा नौ हजार के करीब पहुंच गया। कुल 46526 सैंपल की जांच में 8998 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इस तरह संक्रमण दर 19.33 फीसद रही।

यानी अब लगभग हर पांचवें सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिल रही है। सोमवार को 40 मरीजों की मौत अलग-अलग जिलों में हुई है। रविवार को प्रदेशभर में कुल 6489 नए मरीज मिले थे। इस तरह एक दिन में ही करीब 26 सौ मरीज बढ़ गए। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब 43,539 हो गई है। इनमें करीब 60 फीसद मरीज हो आइसोलेशन में हैं।

You may have missed