June 17, 2024

रतलाम : लॉक डाउन के चौथे दिन से उड़ने लगी नियमो की धज्जियां ,चांदनी चौक समेत कई क्षेत्रों में दुकानों पर चोरी छुपे चल रहा काम: देखिये वीडियो

रतलाम 13 अप्रैल (इ खबरटुडे)। रतलाम शहर में जारी लॉक डाउन के दौरान जहा प्रशासन और पुलिस लॉक डाउन का पालन करने आमजनता से अपील कर रहे है। वही शहर के चांदनी चौक में आज सुबह से कई दुकानों पर सामान्य दिनों की तरह दुकानदार संचालन करते हुए पाए गये।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को शहर के चांदनी चौक और धनजी बाई के नोहरे में सोने के व्यापार से जुडी कई दुकानों में सामान्य दिनों की तरह ही कार्य चालू था। इस दौरान मौके पर पहुंची मीडिया को सभी दुकानों के बाहर ताले लगे दिखाई दिये लेकिन दुकानों के अंदर से टीवी ,कूलर तथा सोने के निर्माण कार्य जैसी आवाजे आ रही थी। वही कई दुकानो पर तो संचालक आधी शटर खोल कर कार्य करते हुए देखे गये।

मामले की जानकारी शहर एसडीएम के पास पहुंचने के बावजुद भी प्रशासन का कोई अधिकारी मोके पर नहीं पहुंचा। इस दौरान घास बाजार में बेवजह घूम रहे लोगो पर कार्यवाही कर रहे माणक चौक थाना प्रभारी अय्यूब खान को उक्त मामले की सूचना मिली और उन्होंने एसआई सचिन डावर को मौके पर भेजा। मौके पर पहुंचे एसआई को देखकर कई दूकानदार बहाने बनाने लगे की ,हम तो ऐसे ही बैठे है।

इस दौरान पुलिस ने कई लोगो को दुकानों में काम करते हुए लोगो को पकड़ा और पूछताझ की। थाना प्रभारी अय्यूब खान ने बताया कि पुलिस ने दुकान मालिकों की जानकारी लेने के बाद उन्हें नोटिस भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी है। वही पुलिस को कई अन्य दुकानों पर भी कार्य चालू होने की सूचना मिल रही है। पुलिस उन दुकान संचालको पर सख्त कार्यवाही करेगी।

You may have missed