October 14, 2024

Corona Infection/24 घंटो में 60,461 नए मामले ,वायरस के कारण 2,726 लोगों ने तोडा दम

नई दिल्ली,16 जून (इ खबरटुडे)।देश में कोरोना की दूसरी लहर ने हर जगह तबाही मचा के रखी थी, जहां देखो वहां कोविड-19 से आम जन त्रस्त था। लेकिन जिस रफ्तार से कोरोना देश में फैल रहा था, अब उसी रफ्तार से इसके मामलों में कमी देखने को मिल रही है।

हाल के दिनों में कोविड-19 के नए संक्रमण के मामलों की संख्या में गिरावट देखी गई है। लेकिन इस बात ने सभी को हैरानी में डाल दिया है कि जब कोविड संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है तो फिर मृत्युदर की संख्या में इजाफा क्यों?

थमें संक्रमण के नए मामलों के बावजूद अधिक मृत्युदर को लेकर मंगलवार विशेषज्ञों ने कहा कि ज्यादातर मौतें, जो अब हो रही हैं, ऐसे मामले हैं जिन्हें मई के अंतिम सप्ताह में आईसीयू में भर्ती कराया गया था।

पिछले 24 घंटो में 60,461 नए मामले रिकाॅर्ड किए गए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 2,726 लोगों ने वायरस के कारण दम तोड़ दिया है। इसके साथ ही भारत में रोज के कोविड के कुल मामले में गिरावट जारी है, जो 29 मार्च के बाद सबसे कम है।

देश में कुल मौतें के साथ कोविड मरीजों की संख्या
इस महामारी से पूरा देश क्षतिग्रस्त हुआ है। देश में अब तक कुल 3,77,031 मौतों के साथ कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 2,95,70,871 हो गई है। देश में इस समय कर्नाटक ही ऐसा क्षेत्र है जहां सबसे ज्यादा सक्रिय मामले 1,80,856 देखे जा सकते हैं।

महाराष्ट्र राज्य में 1,58,617 और तमिलनाडू में 1,49,927 है। देश के इन तीनों राज्यों में सक्रिय मामलों का लगभग 50 फीसदी हिस्सा है। देश के अलग-अलग हिस्से के चिकित्सा विशेषज्ञों ने अधिक मृत्यु दर के बारे में कुछ विशेष बातें बताई हैं।

You may have missed