December 25, 2024

5G network : मप्र में 5जी नेटवर्क सबसे पहले श्री महाकाल लोक से प्रारम्भ होगा – कलेक्टर ने निजी टेलीकाम कंपनी के अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा बैठक की

IMG-20221117-WA0044

उज्जैन,17 नवंबर (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार )। गुरूवार को त्रिवेणी संग्रहालय के सभाकक्ष में श्री महाकाल लोक में लगाये जाने वाले 5जी नेटवर्क की तैयारियों की समीक्षा कलेक्टर आशीषसिंह ने की। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की इच्छा के अनुसार प्रदेश में 5जी नेटवर्क की शुरूआत श्री महाकाल लोक से होने जा रही है। भोपाल से आई निजी टेलीकॉम कंपनी के अधिकारियों के साथ कलेक्टर ने ऑप्टिकल फाइबर प्लान के जरिये 5जी नेटवर्क स्थापित किये जाने के सम्बन्ध में बैठक की।

बैठक में कंपनी के अधिकारियों के द्वारा पॉवर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई कि श्री महाकाल लोक में विभिन्न स्थानों पर पोल्स लगाये जायेंगे। साथ ही एक्वीपमेंट रेक सपोर्ट सिस्टम लगाया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि कंपनी के अधिकारियों द्वारा मन्दिर समिति के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ समन्वय कर श्री महाकाल लोक में पोल लगाये जाने हेतु स्थान चिन्हित किये जायें। जहां भी कंपनी को पोल लगाने की परमिशन शासन स्तर से प्राप्त हुई है, वहीं पर ही कंपनी के द्वारा पोल लगाये जायें। श्री महाकाल लोक के पश्चात शहर की विभिन्न कॉलोनियों में भी 5जी नेटवर्क के अन्तर्गत टॉवर लगाये जाना प्रस्तावित है।

श्री महाकाल लोक के समीप बनाई गई सरफेस पार्किंग को भी 5जी नेटवर्क एरिया में शामिल किया जायेगा। टेलीकॉम कंपनी के अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि इसके अन्तर्गत 3 मीटर, 6 मीटर और 12 मीटर के पोल लगाये जायेंगे। बैठक में नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह,महाकाल मन्दिर प्रबंध समिति प्रशासक एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

द्वितीय चरण के कार्यों का निरीक्षण –
कलेक्टर ने गुरूवार को श्री महाकाल लोक विस्तारीकरण के द्वितीय चरण के अन्तर्गत निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। हरिफाटक ब्रिज की चारों भुजाओं के चौड़ीकरण कार्य हेतु डीपीआर बनाने के निर्देश दिये गये। तकिया मस्ज़िद के समीप बनाई जाने वाली पार्किंग के समीप रूद्र सागर की ओर पौधे लगाये जाने के लिये कहा। त्रिवेणी संग्रहालय से चारधाम मन्दिर तक बनाये जाने वाले मार्ग को शीघ्र-अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये गये।

श्री महाकाल अन्नक्षेत्र के सामने चल रहे निर्माण कार्यों के अवलोकन के दौरान कलेक्टर ने कहा कि यहां पर मीडिया के लिये एक सेन्टर बनाया जायेगा। साथ ही प्रोटोकाल तथा मन्दिर के पुजारियों के लिये कक्ष बनवाये जायेंगे। कलेक्टर द्वारा बड़ा गणेश मन्दिर के समीप गली का निरीक्षण किया गया। छोटे रूद्र सागर के समीप बनाई गई महाकाल पार्किंग का अवलोकन किया गया। छोटे रूद्र सागर के निरीक्षण के दौरान जानकारी दी गई कि अब यहां सीवर का पानी बिल्कुल नहीं मिल रहा है। कलेक्टर ने छोटे रूद्र सागर की साफ-सफाई अतिशीघ्र करने के निर्देश दिये। साथ ही समीप में स्थित एमपीईबी के इलेक्ट्रीक सब-स्टेशन को हटाने का प्रस्ताव बनाने के लिये कहा है। द्वितीय चरण के अन्तर्गत मन्दिर के आन्तरिक परिसर का चार गुना विस्तार होगा। छोटा रूद्र सागर का सौंदर्यीकरण होगा।

इसके अलावा पार्किंग निर्माण और मार्ग का चौड़ीकरण किया जायेगा। बड़े रूद्र सागर पर पैदल ब्रिज बनाया जायेगा। त्रिवेणी संग्रहालय से चारधाम मन्दिर तक का मार्ग चौड़ा किया जायेगा। कलेक्टर ने महाराजवाड़ा के निरीक्षण के दौरान इसके रूफटॉप पर ध्यान केन्द्र बनाये जाने का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि त्रिवेणी संग्रहालय की पार्किंग का विस्तारीकरण भी किया जाये।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds