employment in Ratlam/रतलाम रोजगार उत्सव में 596 युवाओं को मिला रोजगार
मुख्यमंत्री श्री चौहान के वर्चुअल उद्बोधन को सुना गया
रतलाम,20 जनवरी (इ खबरटुडे)। रतलाम में आयोजित रोजगार उत्सव में 596 युवाओं को रोजगार की सौगात मिली है। रोजगार उत्सव में सहभागिता करने वाली कंपनियों उद्योगों द्वारा युवाओं का विभिन्न पदों पर चयन किया गया।
चयनित युवाओं को रतलाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विधायक रतलाम ग्रामीण दिलीप मकवाना के हाथों ऑफर लेटर प्राप्त हुए। इस दौरान कलेक्टर गोपालचंद्र डाड, सीईओ संदीप केरकेट्टा, महाप्रबंधक उद्योग डी.के. शर्मा, सहायक प्रबंधक महेंद्र नागराज, एनआरएलएम के जिला समन्वयक हिमांशु शुक्ला तथा कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर भोपाल राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के वर्चुअल उद्बोधन को देखा-सुना गया।
रोजगार उत्सव के पूर्व 15 जनवरी को स्थानीय बरबढ़ विधायक सभागृह में पंजीयन शिविर लगाया गया था जहां रोजगार के इच्छुक युवाओं का पंजीयन किया गया। साथ ही कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए युवाओं का प्रारंभिक रूप से चयन किया गया था। इसके पश्चात 30 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में ऑफर लेटर प्रदान किए गए।
रोजगार उत्सव के माध्यम से इंदौर की शिवशक्ति बायो प्लांटेक कंपनी द्वारा 23 युवाओं का विभिन्न पदों के लिए चयन किया गया। इसी तरह इंदौर तथा गुड़गांव की जी 4 एस कंपनी द्वारा 66, एलएनटी अहमदाबाद द्वारा 72, वेलस्पन इंडिया अंजार कच्छ गुजरात द्वारा 9, अविरा इंफोसिया इंदौर द्वारा 27, आयशर देवास द्वारा 42, राज कंसलटेंसी रतलाम द्वारा स्थापित नवशक्ति बायोटेक फर्टिलाइजर इंदौर द्वारा 34, एयरटेल पेमेंट बैंक द्वारा 12, संगम स्पिनर प्राइवेट लिमिटेड भीलवाड़ा द्वारा 64, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस रतलाम द्वारा 11, लिंकमार्ट मार्केटिंग सॉल्यूशन रतलाम द्वारा 3, नीरज फूड्स रतलाम द्वारा 18, मेटल पावर रतलाम द्वारा 4, मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा 8, जी.आर. इंडस्ट्रियल रतलाम द्वारा नवकटारिया रतलाम द्वारा 10, इप्का लेबोरेटरी रतलाम द्वारा 5, ब्रेन वर्ल्ड मैप सूरत द्वारा 5, यशस्वी इंदौर उज्जैन द्वारा 18, उषा इंटरनेशनल इंदौर द्वारा 18, डिलीवरी प्राइवेट लिमिटेड इंदौर द्वारा 3 तथा एसआईएस सिक्योरिटी गार्ड नीमच द्वारा 108 युवाओं की विभिन्न पदों पर भर्ती की गई।
इस अवसर पर स्ट्रीट वेंडर योजना के हितग्राहियों को भी लाभान्वित किया गया। साथ ही रोजगार के लिए युवाओं की काउंसलिंग भी की गई। कार्यक्रम में उल्लेखनीय सहभागिता के लिए विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।