December 26, 2024

Ratlam crime news : राजस्थान कंटेनर से तस्करी किये जा रहे 56 जीवित गौवंश जब्त,एक आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार

images (1)

रतलाम,16फरवरी(इ खबर टुडे)। जिले की रिंगनोद पुलिस ने राजस्थान के गौवंश तस्करो द्वारा तस्करी कर ले जा रहे कुल 56 गौवंश को जीवित अवस्था में बरामद किया। कंटेनर में निर्दयता पूर्वक भरे गए इन गौवंश को मुक्त कराने के साथ ही पुलिस ने कंटेनर में ले जाइ जा रही 70 लीटर अवैध कच्ची भी की। इस मामले में कंटेनर को जब्त करते हुए हेल्पर को गिरफ्तार किया गया है,जबकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने फरार ड्राइवर के साथ गौवंश के राजस्थान निवासी दो मालिकों को भी प्रकरण में आरोपी बनाया है। जब्त किये गए गौवंश जावरा की मुरलीधर गौशाला को सुपुर्द किये गए है।

पुलिस चौकी माननखेड़ा थाना रिंगनोद पुलिस की गिरफ्त में गौवंश तस्कर एक कन्टेनर वाहन क्रमांक RJ 02 GB 0732 से अवैध तरीके से 70 लीटर अवैध कच्ची शराब व गौवंश कुल 56 कैड़े, बैल परिवहन करते पकड़ा व सभी जीवित गौवंश मुक्त कराकर

पुलिस सूत्रों के मुताबिक दिनांक 15 व 16.फरवरी की दरमियानी रात्री को उनि राकेश मेहरा को विश्वसनीय मुखबीर से सूचना मिली कि टाटा कंपनी के एक कंटेनर वाहन जिस पर अंग्रेजी में चौधरी मोटर्स लिखा है के पीछे गौवंश ठुस-ठुस कर निर्दयतापुर्वक भरे हुए है एवं बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब दलौदा की तरफ से आ रही है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस फ़ोर्स ने माननखेड़ा टोल के आगे जावरा वाली लेन पर नाकाबंदी कर कन्टेनर क्रमांक RJ 02 GB 0732 को घेराबंदी कर के रोका। कन्टेनर का चालक व चालक के पास बैठा व्यक्ति पुलिस को देखकर वाहन रोककर कूदकर भागे जिन्हें फोर्स द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया। कंटेनर का चालक अंधेरे का फायदा उठाक फरार हो गया व चालक के पास बैठे व्यक्ति को खेतों से पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम गोपाल पिता हिरालाल जाति गुर्जर उम्र 37 वर्ष निवासी सदरपुरा जिला टोंक (राजस्थान) बताया व फरार कन्टेनर चालक का नाम प्रधान पिता दुलाराम जाट निवासी प्रतापपुरा जिला टोंक (राजस्थान) बताया। कन्टेनर की तलाशी लेने पर उसमें पीछे कुल 56 गौवंश (बेल, कैड़े) ठुस ठूंसक्रूरता पूर्वक भरे मिले तथा कन्टेनर के केबिन में 35-35 लीटर की नीले रंग की कच्ची महुआ शराब भरी दो केने मिली। आरोपी कन्टेनर हेल्पर गोपाल पिता हिरालाल जाति गुर्जर उम्र 37 वर्ष निवासी सदरपुरा जिला टोंक (राजस्थान) को गिरफ्तार किया गया। कंटेनर से मिले गौवंश को अरनिया पीठा जावरा स्थित मुरलीधर गौशाला पर सुपुर्द किया गया।

पुलिस ने इस मामले में कन्टेनर चालक प्रधान पिता दुलाराम जाट निवासी प्रतापपुरा जिला टोंक (राजस्थान) के साथ जब्तशुदा गौवंश मालिक नसरु पिता इदु खान निवासी ईस्लामपुरा जिला टोंक (राजस्थान),रहमान खान निवासी ईस्लामपुरा जिला टोंक (राजस्थान) और कंटेनर मालीक आरिफ पिता मिश्री खान निवासी इस्लामपुरा जिला टोंक (राजस्थान) को भी आरोपी बनाया है। उक्त तीनो आरोपी फरार है। इनके विरुद्ध पशु क्रूरता अधि,आबकारी अधि तथा गौवंश वध प्रतिषेध अधि के तहत प्रकरण दर्ज किये गए है।

उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी रिंगनोद निरीक्षक दर्शना मुजाल्दा, चौकी प्रभारी माननखेड़ा उनि राकेश मेहरा, सउनि मो. अय्युब खान, कार्य.प्र. आर लक्ष्मीचंद पटेल, कार्य. प्र. आर. अजय दुबे, प्र. आर. चुन्नीलाल, कार्य.प्र. आर. मांगीलाल नागर, आर. विकास पालीवाल, आर.यशवंत जाट आर. चंद्रपालसिंह सिसौदिया, आर कुलदीपसिंह सिसौदिया, आर. कमलसिंह तैनात थाना रिंगनोद प्र. आर. लक्ष्मीचद पटेल व चौकी माननखेड़ा का विशेष योगदान रहा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds