November 23, 2024

लाठी डंडो से पीट पीट कर युवक की हत्या करने वाले 5 आरोपी 24 घंटो के भीतर गिरफ्तार,पिपलोदा पुलिस ने जब्त किए घटना में प्रयुक्त वाहन, लाठी व डण्डे

रतलाम,31 दिसम्बर (इ खबर टुडे)। जिले के पिपलोदा थानांतर्गत शेरपुर गांव में एक युवक का अपहरण कर लाठी डंडो से पीट पीट कर उसकी हत्या करने वाले 5 आरोपियों को पिपलोदा पुलिस ने 24 घंटो के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाठी डंडे और वाहन भी जब्त कर लिए है।

30.12.2023 को फरियादी हिम्मतसिंह चौहान पिता भौपालसिंह जाति राजपुत उम्र 40 साल निवासी शेरपुर थाना पिपलौदा द्वारा अपने भतीजे धारासिंह पिता जुझारसिंह राजपुत उम्र 26 साल निवासी शेरपुर का आरोपीयो द्वारा बलपुर्वक घर मे से निकालकर अपहरण कर ले जाने व बरबरता पुर्वक लाठी एवं डण्डो से मारपीट कर मरणासन्न स्थिति मे घर के बाहर छोड़ जाने एवं मारपीट मे आई चोट के कारण धारासिंह की मृत्यु जाने संबंधी रिपोर्ट पर से थाना पिपलौदा पर आरोपीयो 1. भोपालसिंह पिता मनोहरसिंह राठौर 2. युवराजसिंह पिता भोपालसिंह राठौर, 3. राहुलसिंह पिता भोपालसिंह राठौर,4. कमलसिंह पिता मनोहरसिंह राठौर 5. कान्हा उर्फ दुर्गानारायण पिता कमलसिंह निवासीयान शेरपुर थाना पिपलौदा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 491/2023 धारा 302, 365, 459, 460,147 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा घटना में संलिप्त आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जो निर्देशो के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं एस.डी.ओ.पी. जावरा शक्तिसिंह चौहान के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी पिपलौदा विक्रमसिंह चौहान के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा 24 घण्टे के भीतर हत्या के 05 आऱोपीयो को मय वाहन व लाठी डण्डो के गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार आरोपियों से घटना स्थल की तस्दीक ग्राम शेरपुर ले जाकर कराई गई। कल सभी आरोपीयो को माननीय न्यायालय जावरा के समक्ष पेश किया जावेगा।

जप्तशुदा मश्रुकाः- एक कार , 05 लाठी डण्डे एवं एक एन्ड्रायड मोबाईल कुल किमती करीबन 8,10,500 रुपये।

गिरफ्तार आरोपी –

  1. भोपालसिंह पिता मनोहरसिंह राठौर निवासी ग्राम शेरपुर
  2. युवराजसिंह पिता भोपालसिंह राठौर निवासी ग्राम शेरपुर
  3. राहुलसिंह पिता भोपालसिंह राठौर निवासी ग्राम शेरपुर ( पुर्व एक अपराध पंजीबद्ध)
  4. कमलसिंह पिता मनोहरसिंह राठौर निवासी ग्राम शेरपुर
  5. कान्हा उर्फ दुर्गानारायण पिता कमलसिंह निवासी ग्राम शेरपुर

फरार आरोपी –

  1. दीपक पिता घनश्यामसिंह पंवार निवासी शेरपुर
  2. छवि उर्फ युवराजसिंह निवासी गोंदीशंकर थाना रिंगनोद

प्रकरण को सुलझाने में एसडीओपी शक्तिसिंह चौहान अअपु जावरा, निरी. विक्रमसिंह चौहान, उनि लोकेन्द्रसिंह डावर, उनि कुलदीप देथलिया, उनि कचरुलाल दायमा, सउनि मोहनलाल गुजराती, प्रधान आरक्षक घनश्याम नागर, , सुरेन्द्र यादव , नीरज त्यागी, सुरेन्द्रसिंह कछावा, दिनेश राठौर, आऱक्षक अनिल पाटीदार, चेनराम पाटीदार, राकेश पाटीदार, आशीष शर्मा, दिनेश भार्गो, कमलेश बुनकर, पवन जाट, हरिओम देवड़ा, राजेश पटेल, विष्णुसिंह परिहार, सादिक मंसुरी, होकमसिह देवड़ा, चालक महेन्द्र धाकड़ , इमरान खान सेनिक रायसिंह देवड़ा, मोहनलाल, जितेन्द्र, कैलाश, अशोक एवं सायबर सेल रतलाम से प्र.आर. मनमोहन शर्मा, आर. विपुल , मयंक व्यास, और राहुल पाटीदार की महत्वपुर्ण भूमिका रही ।

You may have missed