January 23, 2025

जिले में आर्थिक गणना का कार्य 2 सितम्बर से आरम्भ होगा, पर्यवेक्षक नियुक्त

samnway samiti ki batihk (1)

रतलाम 30 अगस्त ( इ ख़बर टुडे ) जिले में आर्थिक गणना से संबंधित क्षेत्रीय कार्य 2 सितम्बर से प्रारम्भ किया जाना है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देशन में सर्वेक्षण कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए सुपरविजन कार्य हेतु अधिकारियों, कर्मचारियों का चयन किया गया है। जिला योजना अधिकारी बी.के. पाटीदार ने बताया कि रतलाम जिले में सातवीं आर्थिक गणना से संबंधित क्षेत्रीय कार्य 2 सितम्बर से प्रारम्भ होना है जो कि माह सितम्बर व अक्टूबर में किया जाएगा।

भारत सरकार ने इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया लि. को सातवीं आर्थिक गणना के फिल्ड वर्क संचालन के लिए कार्यान्वयन एजेसी के रुप में चुना गया है। सीएससी द्वारा नियुक्त प्रगणकों द्वारा उक्त आर्थिक गणना का कार्य आनलाईन एप के माध्यम से किया जाएगा जिसका प्रथम स्तरीय सुपरविजय सुपरवाईजर द्वारा शत-प्रतिशत किया जाएगा। इस हेतु सुपरवाईजर लेवल 2 में बी.के. पाटीदार नगर पालिक निगम, जे.एल. राणा आलोट, ताल नगर परिषद् आलोट/ताल, आर.सी. भगोरा पिपलौदा नगर परिषद् पिपलौदा, मनोष मोरी सैलाना नगर परिषद् सैलाना, धामनोद, नामली, सुश्री मेघा अग्रवाल बाजना तथा रावटी, रेलवे कालोनी रतलाम, सुश्री गरिमा सेंगर जावरा, नगर परिषद् जावरा, विनय उपाध्याय नगर पालिक निगम रतलाम को नामांकित किया है। उक्त शासकीय सेवक निर्देश/ प्रशिक्षण अनुसार समय सीमा में सुपरविजन लेवल 2 का कार्य किया जाना सुनिश्चित करेंगे।

 

जिले की भौगोलिक सीमा के भीतर आर्थिक संबंधित जानकारी निर्धारित प्रारुप में मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से घर-घर जाकर सर्वे के माध्यम से प्रगणकों/पर्यवेक्षकों द्वारा जानकारी एकत्रित व सत्यापित की जाएगी। नागरिकों, उद्यमियों, संघ सही जानकारियां उपलब्ध कराएं। एकत्रित की गई जानकारी आर्थिक गतिरिधियों में लगे लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए नीति निर्माण में बहुत सहायक होगी और रोजगार के अवर पैदा करने में मदद करेगी।

You may have missed