December 25, 2024

Breaking News : जम्मू-कश्मीर में 4 आतंकियों को ढेर, पाकिस्तानी JeM कमांडर कमाल भाई भी मारा गया

download (12)

पुलवामा,12मार्च(इ खबर टुडे)। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया है। जानकारी के अनुसार पुलवामा में दो जबकि हंदवाड़ा और गांदरबल में एक-एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। पुलवामा में मारे गये आतंकी का कनेक्‍शन जैश से था जबकि अन्य लश्‍कर के आतंकी बताये जा रहे हैं। तीन अलग-अलग मुठभेड़ में ये चार आतंकी मारे गये हैं। सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2018 से सक्रिय पाकिस्तानी JeM कमांडर कमाल भाई भी मारा गया।

कश्मीर के आईजी ने बाताया कि हमने बीती रात 4-5 स्थानों पर संयुक्त अभियान शुरू किया था। बता दें कि रात से अभी तक मुठभेड़ जारी है। गांदरबल जिले के काउबाग नननेर इलाके में 2 आतंकी फंसे हुए हैं। वहीं कुछ दूसरी जगहों पर भी सैन्य कार्रवाई जारी है। कश्मीर में 3 मुठभेड़ों में 4 आतंकवादी मारे गए हैं। पुलवामा में 2, गांदरबल और हंदवाड़ा में एक-एक आतंकी को ढेर कर दिया है।

इससे पहले जनवरी में सुरक्षाबलों ने बड़ा ऑपरेशन चलाते हुए जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तयैबा और जैश-ए-मोहम्मद के 5 आंतकियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकियों में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर जाहिद वानी और एक पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल था।

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने बताया गया था कि बडगाम जिले के चरारेश्रीफ और पुललामा जिला के नायरा में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान बडगाम में एक और पुलवामा में 4 आतंकी को मार गिराया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds