28 से 30 नवम्बर तक होगा इज्तिमा-मुख्य सचिव ने देखी इज्तिमा की तैयारियाँ
भोपाल 21 अक्टूबर(इ खबरटुडे)। मुख्य सचिव अंटोनी डिसा ने आज भोपाल के पास ग्राम ईंटखेड़ी में विश्व-स्तरीय इज्तिमा स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्य सचिव ने 28 से 30 नवम्बर तक हो रहे इज्तिमा की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव गृह बी.पी. सिंह और पुलिस महानिदेशक सुरेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे। मुख्य सचिव ने ईंटखेड़ी के पहुँच मार्ग और आयोजन स्थल तक जाने वाली सड़क को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इसके अलावा आयोजन स्थल तक इस्लाम नगर (जगदीशपुर) की ओर से होकर आने वाले मार्ग को भी चौड़ा करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव श्री डिसा ने पेयजल, बिजली, स्वच्छता, वाहन पार्किंग, संचार सुविधा, भीड़ नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन और इंतजामिया कमेटी की तैयारियों की भी जानकारी ली। मुख्य सचिव ने तीनों दिन और विशेषकर दुआ के दिन की जाने वाली सभी व्यवस्थाऍ देखी। संबंधित विभाग और नगर निगम के अधिकारियों ने शुरू किए गए कार्यों के बारे में बताया। बताया गया कि पर्याप्त विद्युत के लिए अलग ट्रॉंन्सफार्मर और पेयजल प्रबंध के लिए लगभग 400 पानी की टंकियों की व्यवस्था की जाएगी।
रेलवे काउंटर और अस्थायी अस्पताल
इज्तिमा के लिए एक अस्थायी अस्पताल स्थापित होगा। साथ ही निकटस्थ निजी अस्पतालों में आवश्यक प्रबंध किये जा रहे है। इज्तिमा में आने वाले बाहरी श्रद्वालुओं को बेहतर सुविधाएँ मिलें, इसके लिए रेल मंत्रालय विशेष काउंटर स्थापित करेगा। बी.एस.एन.एल. द्वारा विशेष टॉवर लगाकर अच्छी संचार सुविधा दी जाएगी। यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस के साथ करीब तीन हजार स्वैच्छिक कार्यकर्ता काम करेंगे। करोंद चौराहे से ग्राम ईंटखेड़ी तक स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाएगी। श्रद्वालुओं को रेलवे स्टेशन, बस स्टेन्ड आदि से लाने-ले जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था भी रहेगी। मुख्य सचिव श्री डिसा ने आयोजन स्थल पर हुई बैठक में कमिश्नर भोपाल एस.बी.सिंह और कलेक्टर निशांत वरवड़े से भी आयोजन की जानकारी प्राप्त की। कमेटी के पदाधिकारी हफीज भाई और श्री अतीक भी उपस्थित थे।