25 मार्च को आठ उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए
भोपाल 25 मार्च(इ खबरटुडे)। लोकसभा निर्वाचन 2014 के तहत भोपाल लोकसभा क्षेत्र के लिए 25 मार्च मंगलवार को आठ उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफीसर निशांत वरवड़े को प्रस्तुत किए। जिन उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए इनमें प्रकाश मांगीलाल शर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस, शैलेन्द्र कुमार शैली कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, जे.सी.बरई एस.यू.सी.आई.पार्टी से, श्रीमती रचना ढींगरा आम आदमी पार्टी, विजय कुमार सेन भा.क.पा.(मा.ले.), शाजिद सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया, अन्सार अहमद सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया, और श्रीमती प्रभावती शाक्य खौत निर्दलीय से नाम निर्देशन पत्र जमा किया। लोकसभा क्षेत्र के लिए अब तक कुल तेरह उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए हैं।
चुनाव आयोग द्वारा पुलिस के चार प्रेक्षक नियुक्त
भारत निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश के चार संसदीय क्षेत्र के लिए पुलिस प्रेक्षकों की नियुक्ति की है। पुलिस प्रेक्षक अखिल भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। बालाघाट संसदीय क्षेत्र के लिए तमिलनाडु के के. सोकालिंगम, मुरैना के लिए आन्ध्रप्रदेश के गोविन्द सिंह, भिंड के लिए बिहार के निर्मल कुमार आजाद तथा ग्वालियर के लिए हरियाणा की श्रीमती सुमन मंजर को पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। बालाघाट के प्रेक्षक 10 अप्रैल तथा शेष तीन प्रेक्षक 17 अप्रैल तक कार्य करेंगे।