December 24, 2024

10 हजार के ईनामी फरार बदमाश बिल्ला के मकान को प्रशासन ने किया ध्वस्त

ujjain 1

उज्जैन,21 जुलाई (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)।मंगलवार को चिमनगंज थाना क्षेत्र के कुख्यात 10 हजार के ईनामी फरार बदमाश बिल्ला उर्फ इमरान पिता मो.हनीफ का आगर रोड़ स्थित विराट नगर का दो मंजिला मकान तोड दिया गया।भारी पुलिस बल,प्रशासन की मौजुदगी में नगर निगम ने यह कार्रवाई की।

करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने बदमाश का घर खाली करवाया और जेसीबी की मदद से मकान तोडऩे की कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान आसपास के सैकड़ों लोग एकत्रित हो गये। जिन्हें पुलिस ने डंडे दिखाकर यहां से भगा दिया।

एसपी मनोजसिंह के अनुसार बदमाशों के खिलाफ सतत अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई है। उनके अनुसार बिल्ला उर्फ इमरान पिता मो. हनीफ निवासी विराट नगर के खिलाफ दो दर्जन से अधिक आपराधिक रिकार्ड थाने में दर्ज हैं जिनमें हत्या का प्रयास, बलात्कार, लूट, चोरी, डकैती, रंगदारी के मामले शामिल हैं। पिछले दिनों बिल्ला ने एक व्यक्ति के साथ घर में घुसकर मारपीट की थी जिसमें उसकी पुलिस को तलाश थी। उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित है।

इसी के चलते बिल्ला के विराट नगर स्थित दो मंजिला मकान और इसी के सामने कच्चे मकान को नगर निगम की मदद से जमींदोज करने की कार्यवाही की गई।नगर निगम अधिकारियों ने बिल्ला के मकान पर 7जुलाई को नोटिस चस्पा किया था। मकान को तोडऩे की कार्रवाई को पुलिस द्वारा गोपनीय रखा गया था।

सुबह करीब 9 बजे तक सशस्त्र पुलिस बल, आंसु गैस के गोले चलाने वाले सशस्त्र जवानों के साथ 50 से अधिक थानों के पुलिस जवान, एक दर्जन से अधिक एसआई, आधा दर्जन से अधिक थाना प्रभारी, चिमनगंज और जीवाजीगंज सीएसपी चिमनगंज थाने पर एकत्रित हुए उसके बाद संबंधित स्थल विराट नगर पहुंचे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds