November 24, 2024

दोहरे हत्याकाण्ड के 04 और फरार आरोपी गिरफ्तार; दस हजार का ईनामी सौरभ मराठा भी पुलिस की गिरफ्त में

रतलाम,05 अप्रैल (इ खबर टुडे) । महु नीमच फोरलेन हाईवे पर हुए सनसनीखेज दोहते हत्याकांड में फरार चल रहे चौदह आरोपियों में से चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमे दस हज़ार रूपये का इनामी बदमाश सौरभ मराठा भी शामिल है। हत्याकांड के दस आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है और सम्पत्तिया जब्त करने की कार्यवाही शुरू कर चुकी है।

उल्लेखनीय है कि विगत 21मार्च की रात्रि में बांगरोद नेगड़दा मार्ग पर केशव पिता विष्णुलाल गुर्जर उम्र 29 साल निवासी ग्राम सेमलिया थाना नामली व गजेन्द्र पिता पुनमचंद्र डोडिया जाति नाई उम्र 29 साल निवासी ग्राम अमलेटा थाना नामली की योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर इनकी लाशो को महु नीमच फोरलेन हाईवे रोड काण्डरवासा फंटे पर फैंक दिया गया था।

दोहरे कात्याकाण्ड में नामली थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान के नेतृत्व में थाने की विशेष टीम एवं सायबर सेल की टीम द्वारा कुल 08 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कियाजा चूका हैं एवं शेष फरार आरोपियों की धरपकड़ के दौरान गुरुवार को सौरभ पिता बसंतीलाल गेहलोत उम्र 26 साल निवासी सैलाना रोड नामली, विजय पिता बसंतीलाल मेट उम्र 26 साल निवासी खेडापति हनुमान मंदिर रोड नामली एवं दीपक पिता माणकलाल गेहलोत उम्र 28 साल निवासी कुमावत मोहल्ला नामली को गिरफ्तार किया गया एवं दिनांक 05.04.2024 को फरार ईनामी आरोपी सौरभ रोगें पिता सुरेश रोगें जाति मराठा निवासी रतलाम को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी सौरभ मराठा की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 10000 रूपये के ईनाम की उद्घोषणा की गई थी।

फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी नामली निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान , उनि अनुराग यादव, उनि रविन्द्र कुमार मालवीय, उनि सचिन डावर, प्र.आर.650 शैलेष ठकराल, आर 548 मनोहर नागदा, आर 269 मयंक जाटव, आर. 556 कुलदीप व्यास थाना नामली एवं आर. मयंक व्यास सायबर सेल, आर विपुल भावसार सायबर सेल, सउनि शिव नामदेव, प्र.आर. योगेन्द्र जादोन,प्र.आर. जितेन्द्र जायसवाल , आर.विजय पंजाबी का सराहनीय योगदान रहा।

You may have missed