देश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

‘ग़रीब विरोधी छवि’ को बदलने पर चर्चा करेंगे पीएम मोदी, अमित शाह और बीजेपी शासित राज्यों के सीएम

नई दिल्ली,27अगस्त(इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों से मिलेंगे. इस बैठक में सरकार की ग़रीब विरोधी बनती छवि को दूर करने पर चर्चा होगी.

साथ ही संगठन और सरकार के बीच बेहतर तालमेल की कोशिशों पर भी ज़ोर रहेगा. बैठक में सभी मुख्यमंत्री अपनी सरकार के कार्यक्रमों के बारे में बताएंगे. यह बैठक राज्यों में पार्टी की कोर कमेटी नेताओं की हुई एक दिवसीय कार्यशाला के बाद होने जा रही है.

कार्यशाला में पीएम मोदी ने समाज के सभी तबकों, खास तौर से गरीबों तक पहुंचाने की वकालत की थी. वहीं अमित शाह ने संगठन और समन्वय का दायरा बढ़ाने पर जोर दिया था. पीएम ने कहा था कि जब पार्टी सत्ता में है तो लक्ष्य सरकार के काम से जन साधारण का भरोसा जीतना होना चाहिए. उन्होंने पार्टी नेताओं को ऐसे तत्वों से सचेत रहने की सलाह दी जो विकास के एजेंडे से ध्यान भटकाने की कोशिश में जुटे हैं.

Related Articles

Back to top button