January 24, 2025

हादसे में नाबालिग की मौत के बाद दो दिन कार्यवाही कर फिर सो गया यातायात

minor-driving

रतलाम,18 फरवरी (इ खबर टुडे)।शहर के मुख्य मार्ग पर हुए हादसे में नाबालिग की मौत के बाद यातायात विभाग दो दिन सख्ती दिखाकर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर चूका है। पूर्व में वाहन दुर्घटनाओं को देखते हुए रतलाम पुलिस बिना लाइसेंस और खासकर नाबालिक वाहन चालकों के खिलाफ अभियान शुरू किया था । रतलाम पुलिस के अनुसार नाबालिग यदि वाहन चलाते मिले तो उनके अभिभावकों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

लेकिन हादसे के नगर में तेज गति से दो पहिया वाहन चलाते हुए नाबालिग देखे जा सकते है। रतलाम पुलिस ने पिछले मंगलवार को कुछ स्कूलों के बाहर कार्रवाई शुरू भी कर की थी लेकिन दो दिन की कार्यवाही का नाबालिगों के अभिभावकों पर कोई फर्क नहीं पड़ा। आज भी कई नाबालिग शहर की सड़को पर तेजी से दो पहिया वाहन चलाते हुए देखे जा रहे है।

ये नाबालिग अपनी तेज रफ्तार से खुद के लिए खतरा होने के साथ अन्य वाहन चालकों के लिए खतरनाक साबित हो सकते है। लेकिन अभिभावकों व पुलिस को अन्य लोगो की जान की कोई परवा नहीं है।

You may have missed