हाथ भट्टी शराब तथा महुआ लहान जब्त किया
रतलाम,18 अप्रैल (इ खबर टुडे)। लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत 102 बल्क लीटर हाथ भट्टी शराब तथा 1050 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया गया है । कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त राज नारायण स्वामी के मार्गदर्शन में आबकारी अमले द्वारा की गई कार्रवाई।
कार्रवाई में रतलाम जिले की सैलाना तहसील के धनजी का टापरा क्षैत्र में तथा रतलाम तहसील के ग्राम चौराना तथा ढिकवा में सामूहिक दबिश देकर 05 व्यक्तियों के कब्जे से 102 बल्क लीटर हाथ भट्टी शराब तथा 1050 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर सभी व्यक्तियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत 06 प्रकरण कायम किए गए हैं। जब्त मदिरा की अनुमानित कीमत 99 हजार 240 रुपए आंकी गई है।