‘हाउडी मोदी’ के लिए उत्साहित डोनाल्ड ट्रंप, भारत के लिए कर सकते हैं बड़ा ऐलान
ह्यूस्टन,19 सितंबर (इ खबरटुडे)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रविवार को टेक्सास के ह्यूस्टन में होने वाले ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे, जहां 50 हजार से अधिक भारतीय समुदाय के लोग शामिल होंगे. कार्यक्रम में शामिल होने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि वह इस कार्यक्रम में कुछ बड़े ऐलान कर सकते हैं जो भारत-अमेरिका के संबंधों को मजबूती देंगे.
गुरुवार को जब अमेरिकी मीडिया ने डोनाल्ड ट्रंप से हाउडी मोदी कार्यक्रम के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अच्छे संबंध हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हो सकता है आपको हाउडी मोदी में कुछ बड़ा ऐलान देखने को मिले. हालांकि, ट्रंप ने रिपोर्टर्स को इसके बारे में कुछ नहीं बताया कि ऐलान क्या होगा?
आपको बता दें कि सोमवार को ही व्हाइट हाउस की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई थी कि डोनाल्ड ट्रंप 22 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रंप के अलावा कई अमेरिकी सांसद, रिपब्लिकन-डेमोक्रेट्स पार्टी के नेता शामिल होंगे. ऐसा पहली बार होगा जब डोनाल्ड ट्रंप-नरेंद्र मोदी इस तरह के कार्यक्रम में मंच साझा करेंगे.
दरअसल, बीते कुछ दिनों में अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड डील को लेकर विवाद चल रहा है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों देश ट्रेड संबंधों को लेकर ही कुछ ऐलान कर सकते हैं. अमेरिका ने भारत के कुछ फैसलों से खफा होकर GSP (Generalised System of Preferences) पद को खत्म कर दिया था.
5 जून को भारत की ओर से अमेरिका के कुल 28 प्रोडक्ट्स जिनमें एप्पल के कुछ प्रोडक्ट भी शामिल थे, उनपर टैरिफ बढ़ा दिया था. जिसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया था कि ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
कार्यक्रम में क्या है खास, आयोजकों ने बताया
हाउडी मोदी कार्यक्रम के आयोजकों में शामिल डॉ. जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि इसकी तैयारी पिछले तीन साल से चल रही थी, नरेंद्र मोदी ने उन्हें वादा किया था कि वह चुनाव खत्म होने के बाद वह यहां जरूर आएंगे. करीब चार महीने पहले पीएम मोदी को इस कार्यक्रम का आधिकारिक निमंत्रण भेजा गया था.
दरअसल, टेक्सास राज्य अमेरिका का दूसरा बड़ा राज्य है. यहां पर भारतीय समुदाय के लोग हजारों की संख्या में रहते हैं, यहां रहने वाले भारतीय समुदाय के लोग काफी अमीर हैं और बिजनेस के क्षेत्र में बड़ा नाम रखते हैं. यही कारण है कि डोनाल्ड ट्रंप भी इस क्षेत्र में आ रहे हैं, क्योंकि अगले साल अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव भी होने हैं.