mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

हम भाग्यशाली है कि धारा 370 हटाए जाने के साक्षी बने-सांसद श्री सोलंकी

रतलाम,23 सितंबर (इ खबरटुडे)। पूर्व न्यायाधीश एवं देवास के सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी ने आज यहां कहा कि वे स्वयं को बेहद भाग्यशाली मानते है कि वे देश के संविधान से अनुच्छेद 370 हटाए जाने की प्रक्रिया के साक्षी बने। यह होने के पहले किसी को भी यह उम्मीद नहीं थी कि ऐसा सचमुच संभव होगा।
श्री सोलंकी ,जिला अभिभाषक संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। रतलाम जिला न्यायालय में न्यायाधीश के रुप में कार्य कर चुके श्री चौहान ने कहा कि उन्होने अभिभाषकों की पीडा और समस्याओं को बेहद नजदीक से देखा और महसूस किया है। वे अभिभाषकों की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयास करते रहेंगे।
इससे पहले जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष दशरथ पाटीदार ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि न्यायाधीश के रुप में कार्यरत रहने के दौरान भी श्री सोलंकी सदैव अभिभाषकों की सहायता के लिए तत्पर रहा करते थे। उनके मधुर व्यवहार के कारण रतलाम के सभी अभिभाषकों से उनके मधुर संबंध है। श्री पाटीदार ने कहा कि पहले वे कानून के आधार पर फैसले दिया करते थे,लेकिन अब स्वयं कानून बनाने वालों में शामिल हो चुके है।
इस अवसर पर जिला अभिभाषक संघ के समस्त पदाधिकारियों द्वारा श्री सोलंकी को साफा बांध कर तथा शाल औढाकर उनका अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम का संचालन अभिभाषक संघ के सचिव प्रकाश राव पंवार ने किया,जबकि आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष राजीव उबी ने किया। जिला अभिभाषक संघ के सभागृह में आयोजित इस समारोह में बडी संख्या में अभिभाषक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button