स्टेच्यू आफ यूनिटी राष्ट्रीय एकता की अभिनव पहल
काश्यपवार्ड क्र. ८ में लौह संग्रहण एक वोट-एकनोट कार्यक्रम
रतलाम 3 फरवरी (इ खबरटुडे) स्टेच्यू आफ यूनिटी और मोदी फार पी.एम. अभियान के तहत वार्ड क्र. ८ राजगढ़ में भाजपा मुखर्जी मण्डल ने कार्यक्रम शहर विधायक चेतन्य काश्यप के मुय आतिथ्य में रखा। यहां भाजपा जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित, उपाध्यक्ष अशोक चौटाला,मण्डल अध्यक्ष दिनेश शर्मा तथा वार्ड पार्षदबलवीर सिंह सोढ़ी प्रमुख रुप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में काश्यप ने कहा कि भाजपा से प्रधानमंत्री पद के उमीदवार नरेन्द्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्टेच्यू आफ यूनिटी के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है, क्योंकि केन्द्र में नेहरु और गांधी परिवारों ने देश के महानायकों को पर्दे के पीछे धकेलते हुए सत्ता, सल्तनत और युवराज को थोपने का कार्य किया है, जिनको न तो गरीबी से और न ही देश के विकास से कोई वास्ता है। वे सिर्फ दिल्ली में बैठकर प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं । भाजपा ने देश की एकता के प्रतीक महानायकों के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की है । यह अभियान राष्ट्रीय एकता की अभिनव पहल है। उन्होंने कहा कि वार्ड से भाजपा पार्षद,शहर से भाजपा विधायक के बाद अब संसद में रतलाम संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होना चाहिए । यही त्रिवेणी मिलकर क्षेत्र में विकास की गंगा बहाएगी । उन्होंने बताया कि अभियान के तहत प्रत्येक वार्ड से लौह संग्रहण करते हुए मिट्टी भी एकत्र की जारही है। लौह का उपयोग प्रतिमा निर्माण जबकिमिट्टी को प्रतिमा की नींव में डाला जाएगा। वहीं, एकता की अपील पर जनप्रतिनिधियों के चालन वार्ड पालक महेन्द्र शर्मा जबकि आभार मण्डल कार्यालय मंत्री महेश सोलंकी ने माना।