November 24, 2024

सौ दिनी कार्य-योजना पर अमल को गंभीरता से लें अधिकारी-कलेक्टर श्री दुबे

जनप्रतिनिधियों की बैठक में उठाए गए मसलों पर भी कार्यवाही के निर्देश विभागीय अधिकारियों की बैठक संपन्न

रतलाम 6 जनवरी (इ खबरटुडे)। कलेक्टरराजीव दुबे ने कहा है कि सभी विभाग प्रमुख मुख्यमंत्री की सौ दिवसीय कार्य-योजना पर गंभीरता से अमल सुनिश्चित करें। इस सिलसिले में किसी भी प्रकार की कोताही क्षम्य नहीं होगी। श्री दुबे आज यहां विभागीय अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने विभाग-प्रमुखों से अब तक की गई कार्यवाही का ब्यौरा भी तलब किया। सभी विभाग प्रमुखों से कहा गया कि जिले के परिप्रेक्ष्य में उक्त कार्यवाही को अंजाम देने का समयबध्द कार्यक्रम तैयार किया जाए। कलेक्टर ने उद्यानिकी व सहकारिता विभाग एवं उद्योग,कृषि और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी हासिल की। उन्होंने खाद-बीज संबंधी शिकायतों की बहुतायत को लेकर संबंधित अधिकारियों से कैफियत तलब की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले के ग्रामीण अंचलों में संचालित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों की व्यवस्थाएं दुरूस्त हैं और उनका ठीक ढंग से संचालन किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि शीघ्र की ग्राम प्रहरी दल भी गठित किया जाएगा। कलेक्टर ने दोनोें पैर कटे होने के बावजूद एक विकलांग को पेंशन नहीं मिलने के मामले पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए अनुविभागीय अधिकारी को जांच कर शाम तक रिपोर्ट देने के लिए पाबंद किया।उन्होंने साफ तौर पर चेतावनी दी कि पात्र होने के बावजूद यदि विकलांग व्यक्ति को पेंशन या अन्य देय सुविधा नहीं मिलती तो ऐसे मामलों को बेहद गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर श्री दुबे ने गत दिनों जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक के अहम् बिन्दुओं पर की गई कार्यवाही की भी समीक्षा की। उन्होंने बैठक में हुई चर्चा का उल्लेख करते हुए सभी अधिकारियों को पाबंद किया कि वे जनप्रतिनिधियों की भावनाओं के अनुरूप बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।जनप्रतिनिधियों के सुझावों पर भी अमल किया जाए।उन्होंने कहा कि यदि इस सिलसिले में कोई दिक्कत पेश आती है तो अधिकारी तत्काल मार्गदर्शन लें और जरूरी कार्यवाही करें।कलेक्टर ने कहा कि बैठक में मौजूद विधायकगण द्वारा कई बेहद महत्वपूर्ण और जनहितैषी सुझाव दिए गए।इन सुझावों पर पूरी ईमानदारी और तत्परता से अमल किया जाए। अपर कलेक्टर श्री निर्मल उपाध्याय ने भी अधिकारियों को सचेत किया कि उपरोक्त बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मसलों के सिलसिले में अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि रोजगार प्रशिक्षण से संबंधित योजनाएं राज्य सरकार की प्राथमिकता में हैैं।अतएव इन सभी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए ठोस कार्यवाही की जानी चाहिए।उन्होंने मानव अधिकार आयोग से संबंधित मामलों पर भी त्वरित कार्यवाही की जरूरत बताई।बैठक में अपर कलेक्टर  निर्मल उपाध्याय ने परियोजना क्रियान्वयन इकाई द्वारा उन्हें सौंपे गए विभिन्न कार्यों के प्रति अपेक्षित तत्परता नहीं बरते जाने को लेकर सख्त नाराजगी का इजहार किया।श्री उपाध्याय ने विशेष रूप से कमिश्नर उज्जैन के स्तर से आए सभी पत्रों का त्वरित निराकरण करने को कहा।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत अर्जुनसिंह डावर,संयुक्त कलेक्टर आर.के.नागराज व एस.के.मिश्रा,एसडीएम रतलाम  सुनील झा तथा सभी विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

You may have missed