November 8, 2024

सैलाना में हुए लाज मैनेजर के अंधे कत्ल का पर्दाफाश

रुपयों की लालच में बेटे ने ही की बाप की हत्या

रतलाम,8 जुलाई (इ खबरटुडे)। जिले के सैलाना कस्बे में करीब बीस दिनों पूर्व हुई एक लाज के मैनेजर की सनसनीखेज हत्या के मामले का आज पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। लाज मैनेजर की हत्या उसी के पुत्र ने रुपए के लालच में सुपारी देकर करवाई थी। पुलिस ने हत्या में शामिल मृतक के पुत्र समेत कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,जबकि एक आरोपी फरार है।
पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा ने पुलिस कंट्रोल रुम पर इस हत्याकाण्ड की विस्तार से जानकारी दी। एसपी ने बताया कि विगत दिनांक 19 जून की सुबह सैलाना में सैलाना टाकीज परिसर में स्थित सैलाना पैलेस नामक लाज के मैनेजर व चौकीदार अम्बाालाल पिता पन्नालाल कसेरा की रक्तरंजित लाश उसके पलंग से कुछ दूर पडी मिली थी। धारदार हथियारों से उसका गला काट दिया गया था। पुलिस को आशंका थी कि मृतक अंबालाल की हत्या रुपयों के लेन देन या अवैध सम्बन्धों के कारण की गई होगी। पुलिस को मृतक के पुत्र राहूल पर भी शक था,लेकिन जब भी उससे  पूछताछ की कोशिश की जाती वह पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करने लगता था। इसी दौरान पुलिस ने मुखबिर से मिली एक सूचना के आधार पर संदेही संदीप पिता बाबूलाल जाट नि.सकरावदा,दिनेश गुर्जर उर्फ गजनी पिता बापूलाल नि.सकरावदा व शंकर पिता तेहरिंग भील नि.पटडा के क्रियाकलाप व संबन्धों की जांच की गई। संदीप जाट व दिनेश गुर्जर को हिरासत में लेकर जब उनसे कडी पूछताछ की गई तो हत्याकाण्ड का सारा रहस्य सामने आ गया। दोनो आरोपियों ने बताया कि मृतक के पुत्र राहूल उर्फ राजवीर ने पांच लाख रुपए की सुपारी अपने पिता की हत्या के लिए दी थी। इस पर उक्त तीनों आरोपियों ने 18 जून की रात को सैलना पैलेस लाज में जाकर सोते हुए मृतक अंबालाल की धारिये से हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपीगण मोटरसाइकिल से शिवगढ की तरफ भाग गए। दो आरोपियों से जानकारी मिलने पर मृतक के पुत्र राहूल को फिर से थाने बुलवाया गया। थाने में उसने जैसे ही उक्त दो आरोपियों को देखा उसे स्वत: ही सारा अपराध कबूल कर लिया। मृतक के पुत्र राहूल ने बताया कि उसके पिता के पडोस में रहने वाली एक महिला से अवैध सम्बन्ध थे। अपनी कमाई का अधिकांश हिस्सा वह उस महिला पर खर्च कर देता था और उसका खुद का परिवार पाई पाई के लिए मोहताज रहता था। मृतक अंबालाल ने अपनी पुश्तैनी जमीन बेचकर उक्त महिला को देने का आश्वासन भी दिया था। यह जानकारी मिलने पर राहूल को लगा कि यदि पिता ने जमीन बेच कर उक्त महिला को पैसे दे दिए तो वह कहीं का भी नहीं रहेगा। इसी के चलते उसने इन तीन आरोपियों को पांच लाख में अपने पिता को मारने की सुपारी दी थी। पुलिस ने मृतक के पुत्र राहूल,संदाप जाट और दिनेश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है,जबकि एक आरोपी शंकर पिता तेहरिंग भीलफरार है। उसकी तलाश की जा रही है।

लाज मालिक को क्लीन चिट नहीं

उल्लेखनीय है कि सैलाना टाकीज और सैलाना पैलेस लाज का मालिक अशोक जैन है। अशोक जैन को भाजपा के वरिष्ठ नेता थावरचन्द गेहलोत का बेहद करीबी माना जाता है। सैलाना लाज में हुए हत्याकाण्ड में पुलिस के हाथ यह तथ्य भी लगा है कि सैलाना लाज में वैश्यावृत्ति का अड्डा बना हुआ था और यहां घण्टों के हिसाब से कमरे किराए पर दिए जाते थे,जहां लोग अय्याशी करते थे। प्रेसवार्ता के दौरान जब पुलिस अधीक्षक से पूछा गया कि क्या लाज मालिक को क्लीन चिट दे दी गई है,एसपी का कहना था कि क्लीन चिट नहीं दी गई है और विवेचना जारी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds