रतलाम

दोबत्ती निवासी सुरेन्द्र सिंह की लाश झाली तालाब में मिली

पारिवारिक कारणों से आत्महत्या किए जाने की आशंका

रतलाम,8 जुलाई (इ खबरटुडे)। दो बत्ती निवासी सुरेन्द्रसिंह की लाश बुधवार शाम झाली तालाब में तैरती पाई गई। अनुमान है कि पारिवारिक कारणों के चलते उन्होने आत्महत्या की होगी।
शाम करीब सवा पांच बजे झाली तालाब में अचानक ही एक लाश तैरती हुई नजर आने लगी। जैसे ही लोगों की नजर इस पर पडी,घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने जब लाश को बाहर निकाला,तो ज्ञात हुआ कि उक्त लाश कुछ समय पूर्व तक दोबत्ती पर रहने वाले सरदार सुरेन्द्रसिंह डंग 65 की है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में दोबत्ती स्थित सरदार सुरेन्द्रसिंह के पुश्तैनी भवन का बंटवारा हुआ था और इसके बाद वे रामबाग में रहने चले गए थे। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक वे सुबह साढे पांच बजे घर से निकले थे और इसके बाद से लापता थे। अनुमान है कि पारिवारिक तनावों के चलते उन्होने आत्महत्या की होगी। पुलिस ने मर्ग कायम कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Back to top button