May 16, 2024

सेवा संस्था द्वारा मांगल्य मंदिर को शासन के अधीन करने हेतु अभियान

रतलाम,12 सितम्बर(इ खबरटुडे)। जिले की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं की एक महत्वपूर्ण बैठक सेवा(सोश्यल एम्पावरमेन्ट वालन्टरी एसोसिएशन)के न्यूरोड स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में रतलाम के दर्शनीय मांगल्य मंदिर को शासन के अधीन करने के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
सेवा संस्था के समन्वयक अरविन्द व्यास ने बताया कि बैठक में सेवा संस्था के पदाधिकारियों के अलावा दगडू विनायक सोसायटी,श्रीपति शिक्षण सामाजिक एवं लोक कल्याण समिति,श्री उत्तम सोसायटी फार सोश्यल वेलफेअर,एन.आर.आई. सोसायटी,जय संजीवनी शिक्षा प्रसार समिति,श्री शक्ति शिक्षण समिति एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक के दौरान वक्ताओं ने पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण नगर की सांस्कृतिक एवं धार्मिक धरोहर को शासन के अधीन कराने की जरुरत पर बल दिया। वक्ताओं ने कहा कि मांगल्य मंदिर को शासन के अधीन कराने के लिए एक जन अभियान चलाया जाना जरुरी है। सभी संस्थाओं ने अपने सदस्योंऔर जनसामान्य के सहयोग से एक जन आन्दोलन चलाने का संकल्प लिया ताकि मांगल्य मंदिर पर्यटन की दृष्टि से मध्यप्रदेश के नक्शे पर अपना स्थान बना सके। बैठक के दौरान सभी संस्था प्रतिनिधियों ने नगर के नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान में सहयोग प्रदान करें।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds