December 26, 2024

सूने घरों में चोरी करने वाली गैंग पुलिस की गिरफ्त में,कई चोरियों का खुलासा

rtm

रतलाम,11 फरवरी (इ खबरटुडे)। पिछले कुछ दिनों से शहर में बढ रही चोरी की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयास अब रंग लाते दिख रहे है। पुलिस ने आज सूने घरों में चोरी करने वाले एक गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर कई चोरियों का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की।
पुलिस कंट्रोल रुम पर आयोजित पत्रकार वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा नेपुलिस को मिली सफलता की विस्तार से जानकारी दी। एएसपी शर्मा ने बताया कि चोरी की बढती वारदातों को रोकने के लिए पुलिस ने मुखबिरों के तंत्र को सक्रिय किया था। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि कुछ संदिग्धों में किसी माल के बंटवारे को लेकर विवाद हो रहा है। इस सूचना के आधार पर संदिग्धों को पकड कर कडी पूछताछ की गई तो कई चोरियों का खुलासा हुआ।

 

एएसपी शर्मा के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों संदीप पिता कैलाशचन्द्र कुमावत  29 नि.धीरजशाह नगर,यशवंत पिता संजय पहाडिया 20 नि.ईश्वर नगर और मोहम्मद नाहरु पिता मो.आरिफ 29 नि.हयात नगर ने पूछताछ के दौरान दिनांक 2 फरवरी 19  को कस्तूरबा नगर निवासी विद्युत दशोत्तर के घर पर हुई करीब पांच लाख रु. की चोरी,26 दिसम्बर 18 को मोहन नगर निवासी कैलाश पिता वेलणी गणावा के घर पर हुई डेढ लाख की चोरी,भांभी मोहल्ला निवासी फरियादी संजय पिता चम्पालाल परासिया के घर पर 30 जनवरी 19 को हुई पचास हजार रु. की चोरी और 8 फरवरी 19किया। पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से इन चार वारदातों में चुराई गए कुल करीब साढे छ: लाख रु. मूल्य के आभूषण और नगदी भी बरामद कर लिए है। एएसपी शर्मा ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि इनमें से दो आरोपी ड्रग एडिक्ट है। आरोपीगण नशे की लत पूरी करने,महंगे कपडे और मोबाइल आदि खरीदने का शौक पूरा करने के लिए चोरी की वारदातें करते थे।

 

चोरी की इन वारदातों का खुलासा करने में थाना प्रभारी अयूब खान,टीआई पीडी जोशी,एसआई जीतेन्द्र सिंह जादौन,आनन्द बागवान,आशीष पाल,आरक्षक मनीष ओझा,राकेश निनामा मुकेश कुमावत,गजेन्द्र शर्मा,विशाल सेन,बिल्लर सिंह और सैनिक मोहसिन का सराहनीय योगदान रहा है। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने इस टीम को पांच हजार रु.का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds