November 15, 2024

सुभाष नगर और सागोद रोड रेलवे ओव्हर ब्रिज के निर्माण में रेलवे के कारण हो रही देरी

लो.नि.वि.मंत्री ने विधायक काश्यप को दी जानकारी

रतलाम ,21 फरवरी(इ खबरटुडे)। सुभाष नगर ओव्हर ब्रिज के निर्माण और सागोद रोड ओव्हर ब्रिज के चौड़ीकरण कार्य में रेलवे के कारण देरी हो रही है। यह जानकारी आज राज्य विधानसभा में लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने विधायक चेतन्य कुमार काश्यप को दी।श्री काश्यप ने उनसे इन दोनों ब्रिजों के निर्माण में हो रही देरी के बारे में पूछा था और यह जानकारी भी चाही थी कि इनके निर्माण के टेंडर कब तक जारी होगें औेर कितने समय में इन दोनों पुलों का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा?

सुभाष नगर ओव्हर ब्रिज के बारे में लो.नि.वि.मंत्री का कहना था कि रेलवे के पोर्शन वाले पुल का फार्मेशन लेबिल और लम्बाई में परिवर्तन होने के कारण राज्य के हिस्से वाले पुल की जी.ए.डी में भी बदलाव हुआ है। इस वजह से अब इसकी पुनरीक्षित तकनीकी स्वीकृति जारी करने की कार्यवाही चल रही है। तत्पश्चात ही निविदा आमंत्रित की जाएगी। इसमें कितना समय लगेगा बताना संभव नहीं है।

सागोद रोड रेलवे ओव्हर ब्रिज के चौड़ीकरण कार्य के बारे में मंत्री श्री वर्मा ने बताया कि रेल्वे के हिस्से वाले पुल की ड्राईंग एवं डिजाईन प्राक्कलन प्राप्त करने की कार्रवाई प्रगति पर है। जैसे ही ये प्राप्त होते है टेंडर बुलाए जाएंगे। विभाग द्वारा पुल के निर्माण की राशि आवंटित की जा चुकी है।

You may have missed

This will close in 0 seconds