January 6, 2025

सीएम शिवराज सिंह चौहान की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, हुए डिस्चार्ज

05_08_2020-cm_shivraj_singh_chouhan_discharge_202085_102053

भोपाल,05अगस्त (इ खबर टुडे)। सीएम शिवराज सिंह चौहान की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है, इसके बाद उन्हें चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि चौहान को अस्पताल में 10 दिन हो गए हैं। हालांकि उन्हें नियम के अनुसार 14 दिन तक क्वारंटाइन रहना होगा। डिस्चार्ज होने के बाद सीएम ने कोरोना संक्रमण को हराने में लगे डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना योद्धा को मेरा प्रणाम, मैं सभी मेडिकल स्टाफ को ह्रदय से धन्यवाद देता हूं, कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, हमें लापरवाही नहीं करनी है। लापरवाही करने पर ये बीमारी जानलेवा है। कोरोना से किसी को घबराना नहीं है, लक्षणों को छिपाना जानलेवा है, चिंता न करें, मस्त रहें। आनंद से बीमारी का मुकाबला करें, चेहरे पर मास्क लगाना जरूरी। उचित दूरी बनाए रखें, लापरवाही करने पर दिक्कत होती है। हमने भी लापरवाही की, मैं खुद कोरोना योद्धा बन गया हूं, कोरोना खत्म करने के लिए सहयोग करें, हम लड़ेंगे, हम जीतेंगे यह हमारा संकल्प है, कोरोना से प्रदेश जीतेगा, देश जीतेगा।

You may have missed