November 8, 2024

सिंहस्थ की गतिविधियों का केन्द्र बनेगा नया मेला कार्यालय

सिंहस्थ प्राधिकरण अध्यक्ष ने उप समितियों के सचिवों की बैठक ली

 उज्जैन,1 जुलाई(इ खबरटुडे)। सिंहस्थ-2016 की गतिविधियों का केन्द्र अब कोठी पैलेस स्थित नया मेला कार्यालय बन जायेगा। 2 जुलाई से विधिवत सभी अधिकारी-कर्मचारी मेला कार्यालय में बैठना प्रारम्भ कर देंगे। सिंहस्थ मेला कार्यालय के नवीन भवन में आज सिंहस्थ मेला प्राधिकरण अध्यक्ष दिवाकर नातू ने सिंहस्थ के लिये गठित विभिन्न उप समितियों के सचिवों एवं संयोजकों की बैठक ली तथा सिंहस्थ कार्यों को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये। बैठक में मेला अधिकारी श्री अविनाश लवानिया, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान, उप मेला अधिकारी एस.एस.रावत, अभिषेक दुबे, अनिल पटवा, अपर आयुक्त नगर निगम विशालसिंह चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

प्रति 300 मीटर की दूरी पर प्याऊ बनेगी

बैठक में जानकारी दी गई कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में साढ़े चार सौ से अधिक प्याऊ स्थापित की जाना है। प्रत्येक 300 मीटर की दूरी पर पेयजल सुविधाएं श्रद्धालुओं को उपलब्ध करवाई जायेंगी। मेला अधिकारी ने इस सम्बन्ध में पड़ाव एवं जन-सहयोग उप समिति के संयोजक को निर्देश दिये कि वे मेला क्षेत्र में जन-सहयोग से प्याऊ स्थापित करने के प्रस्तावों पर सम्बन्धित सामाजिक संस्थाओं से चर्चा करें। उन्होंने मेला क्षेत्र में ठण्डा एवं फिल्टर वाटर उपलब्ध कराने के लिये आने वाले व्यय का आंकलन भी करने के निर्देश दिये। प्रत्येक प्याऊ लगाने वाली संस्था को उक्त व्यय में सहभागिता करना होगी। इस हेतु विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं।

जीआईएस पर की गई प्लानिंग के अनुसार आगे बढ़ना है

सिंहस्थ मेला प्राधिकरण अध्यक्ष दिवाकर नातू ने बैठक में मेला क्षेत्र में काम करने वाली विभिन्न एजेन्सियों को कहा है कि जीआईएस पर की गई प्लानिंग के अनुसार समय-सीमा का ध्यान रखते हुए काम करना है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को मेला क्षेत्र में सतत् कार्य करने के निर्देश दिये।

उप समितियों की बैठक निरन्तर आयोजित करने के निर्देश दिये

सिंहस्थ मेला प्राधिकरण अध्यक्ष ने सभी उप समितियों में स्थानान्तरण के कारण रिक्त हुए पदों पर नये अधिकारियों की नियुक्ति करने तथा उप समितियों की बैठक निरन्तर आयोजित करने के निर्देश दिये। जुलाई के दूसरे सप्ताह में प्रत्येक दिन 2 उप समितियों की बैठक आयोजित होगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds