January 23, 2025

सातरुंडा फंटा-रुनिजा मार्ग पर दुर्घटना,वृद्ध की मौत

रतलाम,30 सितंबर(ई ख़बर टुडे)। बिलपांक थाना क्षेत्र के सातरुंडा फंटा-रुनिजा मार्ग पर भूरा मगरा के पास जीप की टक्कर से वृद्ध की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक जीप लेकर भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार राजस्थान के पाली जिले के मंगाराम पिता समरथ और उनके रिश्तेदार चरवाहों ने सातरुंडा के पास करीब एक माह से डेरा डाल रखा है। वे भेड़ और बकरा-बकरी लेकर आए हुए हैं। मंगाराम के ससुर थानाजी पिता दानाजी रेवाड़ी (65) निवासी ग्राम नादेन थाना रानी जिला पाली शुक्रवार शाम डेरे के पास सड़क पार कर रहे थे, तभी उधर से गुजर रही जीप ने उन्हें चपेट में ले लिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने परे मंगाराम व अन्य परिजन और सातरुंडा पुलिस चौकी के एएसआई रूपसिंह शक्तावत व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। रात साढ़े आठ बजे शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। वे दोपहर में शव एक वाहन से लेकर मृतक के पैतृक गांव के लिए रवाना हुए। पुलिस के अनुसार अज्ञात जीप चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। उसका पता नहीं चला है।

You may have missed