December 24, 2024

सांसद चिंतामणि मालवीय ने केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु से की मुलाकात

img-20161207-wa0071

फतेहाबाद मीटर गेज का शीघ्र भूमिपूजन करने का किया आग्रह

उज्जैन 07 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के जनसेवक सांसद चिंतामणि मालवीय निरंतर उज्जैन संसदीय क्षेत्र के चहुंमुखी विकास हेतु कार्य कर रहे हैं | सांसद के अथक प्रयासों का ही परिणाम है की उज्जैन को करोड़ों रुपयों की सौगात रेल बजट 2016 में प्राप्त हुई हैं| यहाँ उल्लेखनीय है की- उज्जैन क्षेत्र की जनता का सपना उज्जैन-फतेहाबाद मीटर गेज कनवर्जन जिसकी लम्बाई 20 किमी. है , इसके लिए 120 करोड़ रुपयों की स्वीकृति केंद्रीय रेल मंत्रालय से हुई है |
उज्जैन संसदीय क्षेत्र की जनता के इस सपने को शीघ्र धरातल पर साकार रूप देने के उद्देश्य से सांसद ने नई दिल्ली स्थित रेल भवन पर केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु जी से मुलाकात की |सांसद चिंतामणि मालवीय ने सुरेश प्रभु जी से उज्जैन फतेहाबाद मीटर गेज कनवर्जन का भूमिपूजन करने का आग्रह किया है जिससे शीघ्रता से कार्य प्रारंभ हो सके | उज्जैन संसदीय क्षेत्र को बेहतर रेल सुविधाएँ प्राप्त हों इसके लिए कुछ अन्य महत्वपूर्ण मांग भी सांसद चिंतामणि मालवीय ने ने की है|

जिनमें –
1-उज्जैन-देवास-इंदौर रेल पथ दोहरीकरण का भूमिपूजन |
2-उज्जैन – नागदा- गंभीर नदी पर रेल पथ दोहरीकरण का भूमिपूजन |
3-उज्जैन संसदीय क्षेत्र के आलोट स्टेशन पर भगत की कोठी और बीकानेर एवं बीकानेर बिलासपुर ट्रेन स्टॉपेज किया जाये |
4-इंदौर-रीवा गाडी को सप्ताह में सातों दिन चलाया जाकर उसका समय सांध्यकालीन किया जाये |
5-महिदपुर रोड स्टेशन पर रणथम्भोर एक्सप्रेस का स्टॉपेज किया जाये |
6- इंदौर-दिल्ली-सरायरोहिल्ला इंटरसिटी एक्सप्रेस में महिलाओं और दिव्यन्गजनो हेतु एक एक सामान्य कोच बढ़ाये जाना चाहिए |

माननीय रेलमंत्री जी ने सांसद महोदय की मांगों को गंभीरता से लिया तथा आश्वस्त किया है की उज्जैन फतेहाबाद मीटरगेज का भूमिपूजन व अन्य मांगों को भी यथाशीघ्र पूर्ण करने का प्रयास किया जावेगा |

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds