mainब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

रतलाम ग्रामीण के ग्राम ढिकवा का दिलीप भील जिलाबदर

रतलाम 07 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला रतलाम ने राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के अधीन प्रदत्त शक्तियों को उपयोग करते हुए अधिनियम की धारा 5 (क) व (ख) के अंतर्गत दिलीप पिता बगदीराम भील निवासी ग्राम ढिकवा पुलिस थाना बिलपांक जिला रतलाम को आदेश प्राप्ति के 24 घण्टे की अवधि में रतलाम जिले की राजस्व सीमा तथा समीपवर्ती जिले उज्जैन, आगर, धार, झाबुआ, मंदसौर एवं राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की राजस्व सीमाओं से आगामी एक वर्ष की कालावधि के लिये जिलाबदर किया है।साथ ही आदेशित किया हैं कि कालावधि के दौरान न्यायालय की लिखित अनुमति के बिना उल्लेखित क्षेत्र में प्रवेश न करें। यदि अनावेदक के विरूद्ध कोई प्रकरण रतलाम जिले में स्थित किसी माननीय दाण्डिक न्यायालय में चल रहा हो तो वह नियत पेषी पर उपस्थित हो सकेगा परन्तु इसके पूर्व अनावेदक को इस न्यायालय एवं संबंधित थाना प्रभारी को लिखित में सूचना देना होगी एवं न्यायालय में पेशी होने के तुरंत पश्चात इस न्यायालय के आदेश का पालन सुनिष्चित करना होगा।

Back to top button