November 16, 2024

सलमान खान पर खतरा बरकरार, मुंबई पुलिस को अलर्ट जारी

पंचकूला,11 जून(इ खबरटुडे)। फिल्म अभिनेता सलमान खान की जान को अभी भी खतरा बरकरार है। गैंगस्टर संपत नेहरा के कुछ साथी अभी मुंबई में ही है। उन्हीं को पकड़ने के लिए हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स ने संपत को पंचकूला की एक कोर्ट में पेश कर सात दिन का रिमांड हासिल किया।

साथ ही एसटीएफ ने मुंबई पुलिस को भी अलर्ट जारी कर दिया है। सोमवार सुबह करीब 12 बजे एसटीएफ हिसार के डीएसपी राहुल देव के नेतृत्व में एक निजी कार में कड़ी सुरक्षा के बीच संपत को कोर्ट लाया गया।

वहां एसटीएफ ने संपत नेहरा का 11 दिन का रिमांड मांगते हुए कहा कि नेहरा से उसके साथियों के बारे में पूछताछ की जानी है। साथ ही छत्तीसगढ़ के पूर्वा में उसने हथियार छिपा रखे हैं, वह बरामद करने हैं। मुंबई में इसके साथी भी पकड़े जाने हैं। उसके बाद अदालत ने उसका सात दिन का रिमांड मंजूर की। कोर्ट में एसटीएफ ने रिमांड पेपर में जून 2017 को पंचकूला के नागरिक अस्पताल से गैंगस्टर दीपक उर्फ टीनू को भगाने के बारे में पूछताछ करने की दलील भी दी।

संपत नेहरा के कई साथी अब पुलिस की रडार पर हैं। नेहरा से उसके साथियों के बारे में पहले दिन रिमांड के दौरान स्पेशल टॉस्क फोर्स ने पूछताछ की। उसके कई साथियों के फोटो दिखाकर उनके ठिकानों के बारे में पूछा गया। साथ ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग के पास किस तरह के हथियार हैं, उनके बारे में पूछताछ की जा रही है। एसटीएफ को उम्मीद है कि संपत नेहरा से हथियारों का बड़ा जखीरा भी बरामद हो सकता है, क्योंकि जिस तरह से फेसबुक और सोशल मीडिया पर संपत नेहरा द्वारा समय-समय पर हथियारों के साथ जो फोटो अपलोड की गई, उस हथियारों के बारे में पूछताछ होगी।

You may have missed