December 27, 2024

श्री श्री रविशंकर होली पर रतलाम में

Shri

रतलाम,१८ फरवरी(इ खबरटुडे)। विश्वविख्यात आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर होली के शुभअवसर पर ८ मार्च को रतलाम आएंगे। उनके शुभागमगन के मौके पर महासत्संग आत्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी  आर्ट आफ लिविंग की स्थानीय ईकाई द्वारा  शनिवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी गई। प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम समन्वयक सुश्री अमि पण्डया ने बताया कि श्री श्री के आगमन के सुअवसर पर स्थानीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के मैदान पर महासत्संग आत्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महासत्संग ८ मार्च गुरुवार को शाम साढे छ: बजे आयोजित किया गया है। इस महासत्संग में रतलाम और अन्यान्य स्थानों के करीब पचास हजार अनुयायियों के आने की उम्मीद है। आयोजनकर्ता इसी हिसाब से तैयारियां कर रहे हैं।
सुश्री पण्डया ने बताया कि श्रीश्री रविशंकर इन्दौर से रतलाम आएंगे। वे रात्रिविश्राम रतलाम में ही करेंगे और अगले दिन ९ मार्च को सुबह मन्दसौर पहुंचेंगे। मन्दसौर में श्रीश्री भगवान पशुपतिनाथ का अभिषेक और रुद्र पूजा करेंगे। मन्दसौर में अभिषेक सुबह साढे दस बजे आयोजित किया गया है।
प्रेसवार्ता में कार्यक्रम के सहसमन्वयक चन्द्रेश भाग्यवानी,एमपी एपेक्स मेम्बर खुमानसिंह चुण्डावत,आर्ट ऑफ लिविंग के मीडीया प्रभारी ओपी चौधरी,ओपी पोरवाल,अशोक सालवी भी मौजूद थे।
आयोजन के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुए गुरुभक्तों ने बताया कि श्री श्री के शुभागमन को लेकर गुरुभक्तों में अपार उत्साह का वातावरण है और व्यापक पैमाने पर आयोजन की तैयारियां शुरु कर दी गई है। महासत्संग आयोजन समिति ने सफल आोजन के लिए विभिन्न उपसमितियों का गठन किया है। पूरे कार्यक्रम के समन्वयक सुश्री अमि पण्डया और चन्द्रेश भाग्यवानी रहेंगे। लाईट साउण्ड कैमरा की  व्यवस्था मुकुल दलाल व उमेश परमार,प्रिन्टींग सतीश शर्मा, एडमिनिस्ट्रेशन हरेन्द्र वाघेला,ओपी चौधरी,मुरली फुलवानी,रविन्द्र श्रीवास्तव तथा रुरल पब्लिसिटी नरेश त्रिवेदी व शिवनारायण करेंगे। इसी तरह राजेन्द्र खाबिया,ओपी मालपानी,विजय माहेश्वरी,जगदीश पालीवाल समेत अनेक सदस्यों को विभिन्न उपसमितियों की जिम्मेदारी दी गई है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds