December 24, 2024

श्रीलंका के चर्च में सीरियल ब्लास्ट के पीछे मुस्लिम संगठन पर शक की सुई,156 लोगों की मौत

Airport Shooting Florida

Police waiting to escort employees and passengers walking outside terminal 2 at the scene of a deadly shooting at Fort Lauderdale–Hollywood International Airport, Friday, January 6, 2017, in Fort Lauderdale, Fla. An Army veteran who complained that the government was controlling his mind drew a gun from his checked luggage on arrival at the Fort Lauderdale airport and opened fire in the baggage claim area Friday, killing several people and wounding others, authorities said. (David Santiago/El Nuevo Herald via AP)

कोलंबो, 21 अप्रैल (इ खबर टुडे) श्रीलंका में तीन गिरजाघरों और तीन होटलों में करीब एक साथ हुए छह विस्फोटों में कम से कम 156 लोगों की मौत हो गई और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. श्रीलंका के इतिहास में यह सबसे भयानक हमलों में से एक है. पुलिस प्रवक्ता रूवन गुनासेखरा ने बताया कि ये धमाके स्थानीय समयानुसार आठ बजकर 45 मिनट पर ईस्टर प्रार्थना सभा के दौरान कोलंबो के सेंट एंथनी, पश्चिमी तटीय शहर नेगेंबो के सेंट सेबेस्टियन चर्च और बट्टिकलोवा के एक चर्च में हुए. वहीं तीन अन्य विस्फोट पांच सितारा होटलों- शंगरीला, द सिनामोन ग्रांड और द किंग्सबरी में हुए. होटल में हुए विस्फोट में घायल विदेशी और स्थानीय लोगों को कोलंबो जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

 

दूसरी ओर ‘गल्फ न्यूज’ ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि श्रीलंका के पुलिस प्रमुख ने 10 दिन पहले किसी बड़े हमले का इंटेलिजेंस इनपुट दिया था. इनपुट में कहा गया था कि फिदायीन हमलावर देश के प्रमुख चर्चों को निशाना बना सकते हैं. गल्फ न्यूज ने एएफपी के हवाले से यह रिपोर्ट प्रकाशित की है. पुलिस प्रमुख पुजुथ जयसुंदर ने 11 अप्रैल को देश के आला पुलिस अधिकारियों को इनपुट भेजा था जिसमें हमले के प्रति आगाह करने की बात कही गई थी.

 

इंटेलीजेंस अलर्ट में एक विदेशी इंटेलीजेंस एजेंसी का भी इनपुट जोड़ा गया था और कहा गया था कि नेशनल तौहीत जमात (एनटीजे) नामक संगठन श्रीलंका के कुछ अहम गिरजाघरों को निशाना बनाने की फिराक में है. इस संगठन के निशाने पर कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त भी था. इनपुट में ऐसी जानकारी दी गई थी. गौरतलब है कि जिस एनटीजे का नाम श्रीलंका के धमाके में उछला है, वह कट्टरपंथी मुस्लिम संगठन है. पिछले साल भी यह संगठन सुर्खियों में आया था जब वहां कुछ बौद्ध धर्मस्थलों पर हमला किया गया था. हालांकि इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds