शैक्षणिक गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए आदिवासी विकास विभाग की संस्थाओं में निरीक्षण जारी
रतलाम,08 दिसंबर (इ खबर टुडे)। कलेक्टर गोपालचंद्र डाड के निर्देश पर जिले के आदिवासी विकास विभाग के द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थाओं में शैक्षणिक गुणवत्ता सुनिश्चित की जा रही है। इसके लिए अधिकारियों द्वारा स्कूलों का सघन निरीक्षण किया जा रहा है।
प्रभारी अधिकारी एम.एल. आर्य, सहायक संचालक अकिल खान तथा अन्य अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर शैक्षणिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। जिले के संकुल स्तर पूर्व माध्यमिक तथा प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों से चर्चा करके शिक्षकों की समस्या का भी निराकरण किया जा रहा है।
प्रभारी अधिकारी श्री आर्य ने बताया कि आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जाती है परंतु जिले में विज्ञान तथा गणित विषयों में विद्यार्थी संख्या बहुत कम है जिससे मेडिकल, इंजीनियरिंग तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्रों का चयन बहुत कम हो पाता है। इस तारतम्य में विज्ञान तथा गणित विषयों को बढ़ावा देने कक्षा नवी के परीक्षा परिणाम का विश्लेषण, शैक्षणिक स्तर में सुधार, संस्थाओं में साफ-सफाई, व्यवस्थाओं में सुधार, आदिवासी वर्ग के प्रति संस्थाओं में जवाबदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अधिकारियों द्वारा सघन निरीक्षण किए जा रहे हैं।
सहायक संचालक अकिल खान द्वारा सैलाना शिवगढ़, सरवन, रावटी, बाजना की संस्थाओं का निरीक्षण अब तक किया जा चुका है, शेष संस्थाओं का भी निरीक्षण शीघ्र पूर्ण करके कमियों तथा समस्याओं को दूर करते हुए बेहतर शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।