December 26, 2024

शिवसेना की राहुल गांधी को दो टूक- वीर सावरकर का सम्मान होना ही चाहिए

shivsena_anniversary

मुम्बई,15 दिसंबर (इ खबरटुडे)। राहुल गांधी के वीर सावरकर पर दिए बयान पर बवाल जारी है। अब इस मुद्दे पर शिवसेना भी खुलकर सामने आ गई है। पार्टी मुखपत्र ‘सामना’ में राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा गया है कि वीर सावरकर का सम्मान होना ही चाहिए।उन्होंने भी देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई है। कांग्रेस से पूछा गया है कि हम गांधी, नेहरू का सम्मान करते हैं तो आप सावरकर का अपमान क्यों करते हों? देश के हर महान नेता का सम्मान होना चाहिए। इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने भी ट्वीट किया कि राहुल गांधी को वीर सावरकर के बारे में बताया जाना चाहिए। सावरकर माने तेज, सावरकर माने त्याग, सावरकर माने तप, सावरकर माने तत्व …अटल बिहारी वाजपेयी।

8,824 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
इस बीच, वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने भी कांग्रेस नेता पर सार्वजनिक रूप से अपने दादा का अनादर करने का आरोप लगाते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। रंजीत का कहना है कि यह अच्छा है कि राहुल गांधी राहुल सावरकर नहीं हैं। नहीं तो हम सबको अपना मुंह छिपाना पड़ता। अब हम उम्मीद करते हैं कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपना वादा निभाएंगे। उन्होंने याद दिलाया कि उद्धव कई बार कह चुके हैं कि यदि किसी ने सावरकर का अपमान किया, तो वे उनको सार्वजनिक रूप से पीटेंगे।

रंजीत ने यह भी कहा कि राहुल को अपनी दादी इंदिरा गांधी का आभारी होना चाहिए, जिन्होंने अपना सरनेम (नेहरू) छोड़ दिया। नहीं तो लोग उन्हें ब्रिटिश नौकर समझते। जवाहरलाल नेहरू ब्रिटेन के प्रति वफादार थे, क्योंकि उन्होंने 1946 में मंत्री के तौर पर वाइसराय काउंसिल में काम करना मंजूर किया था।

फडणवीस ने शिवसेना पर साधा निशाना
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस मामले में राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि कोई गांधी सरनेम लगा लेने से गांधी नहीं हो जाता है। फडणवीस ने शिवसेना से भी कहा कि उसने सत्ता हासिल करने के लिए किस दल के साथ हाथ मिला लिया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds