January 5, 2025

शिवराज कैबिनेट में विस्तार, तीन मंत्रियों ने ली शपथ

cm in tention

भोपाल,03 फरवरी (इ खबरटुडे)। लंबे इंतजार के बाद शनिवार सुबह शिवराज कैबिनेट का विस्तार किया गया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सुबह साढ़े नौ बजे राजभवन में एक सादे समारोह में तीन नए मंत्रियों को शपथ दिलाई। शिवराज कैबिनेट में अब बालकृष्ण पटेल, जालमसिंह पटेल और नारायणसिंह कुशवाह को जगह दी गई है।

नारायण सिंह कुशवाह को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है, जबकि दो अन्य मंत्रियों को राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है। गौरतलब है कि राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट है कि कोलारस और मुंगावली उपचुनाव को देखते हुए जातिगत समीकरण साधने के लिए के लिए इन तीन को मंत्री बनाया गया है।

बाहर कोई नहीं होगा
सूत्रों का कहना है कि कैबिनेट से कोई बाहर नहीं किया जाएगा। बिना विभाग के मंत्री हर्षसिंह ने कामकाज करने में दिक्कतों का हवाला देकर मुक्त करने की बात कही है।

मुख्य सचिव से जवाब मांगा
इधर कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और सांसद विवेक तनखा द्वारा की गई शिकायत के बाद केंद्रीय चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव बीपी सिंह को पत्र लिखकर जवाब मांगा है। जवाब आने के बाद चुनाव आयोग इस बारे में अपना फैसला सुनाएगा।

You may have missed