January 24, 2025

शासकीय नर्सिंग कालेज के विद्यार्थी पुरूस्‍कृत

thumbnail

रतलाम,05 फरवरी (इ खबर टुडे)।सीएमएचओ डा. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि रतलाम जिले में विश्‍व कैंसर दिवस के अवसर पर शासकीय नर्सिंग कालेज के विद्यार्थियों के मध्‍य चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्‍साहपूर्वक भाग लिया।

कालेज में कुल ९ विद्यार्थियों ने सहभागिता की जिसमें हर्षिता रजाक प्रथम स्‍थान पर रही। दूसरा स्‍थान नलिनी सोलंकी ने तथा तीसरा स्‍थान मनीषा पाटीदार ने प्राप्‍त किया। कार्यक्रम में विजेता विद्यार्थियों को आकर्षक पुरूस्‍कार दिए गए।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. गोपाल यादव ने पुरूस्‍कार प्रदान किए और विद्यार्थियों को कैंसर रोग के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी। इस दौरान जिला मीडिया अधिकारी आशीष चौरसिया, उपमीडिया अधिकारी श्रीमती सरला कुरील तथा नर्सिंग टयुटर अमिता राव एवं अन्‍य उपस्थित रहे।

You may have missed