mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

शादी समारोह का पूरा फ़ायदा उठा रहे चोर : सुने घर में सोने-चांदी के आभूषण सहित नगदी चोरी

रतलाम,,19 जनवरी(इ खबर टुडे)। नगर में इन दिनों चोरी की वारदात निरन्तर बढ़ती जा रही है। वर्तमान में चल रहे शादी समारोह का फ़ायदा चोर पूरी तरीके से उठा रहे है। ऐसी ही एक चोरी वारदात नगर में घटित हुई है ,जहां एक परिवार को घर को सुना रखकर शादी में जाना महंगा पड गया। चोर सुने घर में घुसे और घर में रखे सोने चांदी के आभूषण के अलावा नगदी चुरा ले गएजानकारी के अनुसार कल्याण नगर निवासी प्रहलाद पिता मांगीलाल अजंता टाकिज रोड स्थित एक होटल में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर पदस्थ है। उनका परिवार शादी समारोह में शामिल होने गया हुआ था और प्रहलाद स्वयं अपनी डयूटी पर चले गए थे। सूना मकान देखकर अज्ञात चोरो ने बीति रात घर के ताले चटका दिए।

सुबह जब प्रहलाद अपने घर पहुंचा तो वह अचंभित हो गया। क्योकि उसके घर के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया। अज्ञात चोर घर में रखे सोने चांदी के आभूषणों के अलावा 9 हजार रूपये नगदी चुरा ले गए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरो के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Back to top button