December 24, 2024

शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 10 मोटर साइकिले बरामद,पुलिसकर्मी पुरस्कृत

sp pc

रतलाम,22 फरवरी (इ खबर टुडे )। शहर पुलिस ने आज एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी के पास और उसकी निशानदेही पर चोरी की दस मोटर साइकलें बरामद की है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी शहर के विभिन्न थानों में वाहन चोरी के दस मामले दर्ज है।
बुधवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष पर एसपी अमित सिंह ने इस सफलता की जानकारी दी। कंट्रोल रुम पर आरोपी के सामने सीटीटीवी में रेकार्ड पर फूटेज भी दिखाया गया, जिसमें वह गाड़ी चोरी कर ले जा रहा है। एसपी ने बताया कि मोटर साइकल चोरी की घटनाओं पर ध्यान देते हुए एक टीम का गठन किया गया था। कालेज रोड से चोरी गई एक मोटर साइकल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दीनदयाल नगर पुलिस ने संदिग्ध शुभम पिता लालसिंह डामर को रात्रि गश्त के दौरान पकड़ा। उससे चोरी की मोटर साइकल क्रमांक एमपी 43 एमएच 5932 भी बरामद की गई। आरोपी ने पुछताछ में रतलाम शहर से 8, जावरा से 1 और मंदसौर से एक दुपहिया वाहन चोरी करना कबूल किया।

दस वाहन किए बरामद

गाडिय़ों के सबंध में पुछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसने दो बाइक  सैलाना के ग्राम नटवरपुरा निवासी कैलाश भाभर को बेच दी। कुआंझागर थाना शिवगढ निवासी प्रभु पिता कोदर को भी दो गाड़ी और ग्राम गुंदीनाका थाना रावटी निवासी कालु पिता भुरु को भी एक गाड़ी बेचना बताया। पुलिस ने आरोपी के शिवगढ स्थित घर से चोरी की चार मोटर साइकल और कैलाश, प्रभू और कालू को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच मोटर साइकल बरामद की।

पूर्व में वाहन चोरी के 15 प्रकरण

एसपी अमित सिंह ने बताया कि आरोपी शुभम शातिर वाहन चोर है। पूर्व में वर्ष 2014 से लेकर वर्ष 2015 तक स्टेशन रोड और ओद्योगीक क्षैत्र थाने में उसके खिलाफ वाहन चोरी के 15 मामले दर्ज है, जिनमें वह पकड़ा जा चुका है।

फूटबाल खेलने का है शौकीन

आरोपी शुभम फुटबाल खेलने का शौकीन है। उसने बताया कि वाहन चोरी कर करना उसने शोक में शुरु किया था। वह वाहन गिरवी रख रुपए भी ले लेता था। आरोपी के पिता शासकीय शिक्षक है। आरोपी ने बताया कि जिस गाड़ी में चाबी लग जाती थी, उसे वह चोरी कर लेता था।

दस हजार का पुरस्कार

एसपी अमितसिंह ने बताया कि वाहन चोरी की वारदातों को रोकने और आरोपियों को पकडने के लिए एएसपी गोपाल खांडेल और सीएसपी विवेकसिंह चौहान के निर्देशन में टीम का गठन किया था। आरोपियों की गिरफ़्तारी में उपनिरीक्षक राजेन्द्र पंवार, प्रधान आरक्षक रामप्रकाश, आरक्षक  धर्मेन्द्र जाट, युसुफ मंसुरी, आतीश धाणक, राहुल जाट, निलेश पाठक, बिलंरसिंह, दिनेश जाट, श्यामदयाल राठौर, दिनेश धनगर का भूमिका रही। टीम को एसपी ने दस हजार का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds