January 25, 2025

शनिवार को कोरोना से जंग जीत कर घर लौटे तीन योद्धा,शेष बचे 41 एक्टिव कोरोना मरीजों का इलाज जारी

corona discharge

रतलाम, 11 जुलाई (इ खबर टुडे)। कोरोना से चल रही जंग में जीत का सिलसिला लगातार जारी है। रतलाम मेडिकल कॉलेज के कोविड- हॉस्पिटल से शनिवार को 3 कोरोना योद्धाओं ने जंग जीती। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले तथा हॉस्पिटल स्टाफ ने मरीजों का अभिनंदन किया शुभकामनाएं दी।
डिस्चार्ज मरीजों ने हॉस्पिटल में दी गई सेवाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में हमारा पूरा ध्यान रखा गया। समय पर दवाइयां उपलब्ध कराई गई। स्टाफ का व्यवहार बहुत अच्छा था। मरीजों ने आमजन से अपील की है कि कोरोना से बचने के लिए मास्क का उपयोग अवश्य करें,अनावश्यक रूप से भीड़ नहीं लगाएं और हाथों को बार-बार धोते रहें। शनिवार को जो पेशेंट हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए उनमें शुभ परिसर कॉलोनी का 34 वर्षीय युवक मोहन नगर का 45 वर्षीय पुरुष तथा प्रताप नगर की 62 वर्षीय महिला शामिल है।
मेडिकल कालेज से तीन कोरोना मरीजों की छुट्टी होने के बाद अब रतलाम में शेष एक्टिव पॉजिटिव भर्ती मरीज 41 बचे है। इन सभी का स्वास्थ्य निरंतर सुधर पर है।

You may have missed