November 14, 2024

वोल्टेज घटने-बढ़ने से गांव के घरों और बैंक में आग लगी

लाखों का नुकसान
 
राजगढ़,01मार्च(इ खबरटुडे)।जिले के नरसिंहगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम बैरसिया में सोमवार रात साढ़े नौ बजे वोल्टेज कम ज्यादा होने से कई घरों में बिजली के उपकरण खराब हो गए। गांव के ग्रामीण बैंक में शार्ट सर्किट हो गया जिससे काफी रिकॉर्ड जल गया।

आग पर ग्रामीणों ने किसी तरह पानी फेंककर काबू पाया
बताया जाता है कि गांव में रात करीब साढ़े नौ बजे ट्रांसफार्मर से होने वाली वोल्टेज सप्लाई में अचानक उतार-चढ़ाव हुआ। इस कारण गांव में लोगों के घरों में टीवी, फ्रिज आदि खराब हो गए तो गांव में नर्मदा-मालवा ग्रामीण बैंक की शाखा में शॉर्टसर्किट हो गया। बैंक परिसर के आगे के कमरों में आग लग गई। आग में बैंक के रिकॉर्ड, कंप्यूटर सहित लकड़ी और प्लास्टिक के सामान, पर्दे जल गए। आग पर ग्रामीणों ने किसी तरह पानी फेंककर काबू पाया।
यह कहा जा रहा है कि आग से बैंक में करंसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन कागजी दस्तावेज बड़ी मात्रा में नष्ट हो गए। बैंक परिसर में आग लगने की सूचना मिलने पर नरसिंहगढ़ से प्रधान शाखा प्रबंधक ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने वाले ग्रामीणों से चर्चा की। मंगलवार सुबह बैंक का अमला शाखा में पहुंचा और नुकसान का आकलन शुरू किया गया है।

You may have missed

This will close in 0 seconds