January 23, 2025
car

देवास,02मार्च(इ खबरटुडे)।जिले में बीती रात करीब तीन बजे एबी रोड पर सिया के समीप दो वाहनों की आमने-सामने की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक आयशर की सामने से आ रहे पिकअप वाहन से भिड़ंत हो गई।

हादसे में आयशर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। उधर लोडिंग पिकअप चालक गोपाल पिता अमर सिह बंजारा (35) निवासी अमलावता जिला राजगढ ने भी दम तोड़ दिया।

हादसे में पिकअप सवार पिकअप सवार सैफुददीन पिता सत्तार खां (22) निवासी अलीसरखेड़ा थाना सलसलाई जिला शाजापुर, नौसाद पिता रजाक खां (30) निवासी काचीखेड़ी जिला राजगढ़, मो.वसीम कुरैशी पिता आबिद कुरैशी (18) निवासी शाजापुर, कन्हैयालाल पिता गोरीलाल बंजारा (40) नि.अमलावता राजगढ़ और राहुल पिता कनीराम बंजारा (22) निवासी अमलावता जिला राजगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

You may have missed